Gonda: टिकरी रेंज में हो रही हरे पेड़ों की कटान, मौके पर पहुंचे डीएफओ

News Desk
1 Min Read

पंडित श्याम त्रिपाठी
गोण्डा
। जिले के नवाबगंज क्षेत्र के टिकरी जंगल में अवैध लकड़ी कटान की सूचना पर डीएफओ पंकज शुक्ला स्वयं जंगल में पहुंचे और जांच-पड़ताल की। डीएफओ ने बताया कि प्रकरण में दोषी पाये जाने पर रेंजर व बीट के वन रक्षक सहित सभी जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जायेगी।

बताते चलें कि बुधवार को दोपहर बाद डीएफओ अचानक टिकरी जंगल के करौंदी बीट में अवैध कटान की सूचना पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कई पेड़ चोरी से काटा गया था जिसका केस काटकर कार्रवाई की जा रही है।

वहीं एक-दो पेड़ निगम की कटान के पाये गये हैं। कुछ लकड़ी निगम के कटान की जंगल में पड़ी मिली है जिस पर लाट की जांच व अभिलेख से मिलान कराने का निर्देश मातहतों को दिया गया है। इस मौके पर वन दरोगा आशीष सिंह, वन रक्षक विनय कुमार, सोनू शुक्ला, सत्येन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Read More- सड़क किनारे चल रही पेड़ों पर कुल्हाड़ी, वन विभाग बेखबर

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!