बॉलीवुड फिल्म ‘छतरीवाली‘ अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं, जिसमे गोंडा शहर के अभिनेता सुमित सोनी पुत्र. श्री विनोद सोनी भी बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ अहम किरदार में नज़र आने वाले है. सुमित सोनी शहर के कौड़िया क्षेत्र के रहने वाले है.
फ़िल्म छतरीवाली यौन शिक्षा के जागरूकता पे आधारित है, जिसमे अभिनेत्री रक़ूल प्रीत एक कंडोम बनाने वाली कंपनी में काम करती है और सुमित सोनी रक़ूल के पड़ोस में रहते है जो अक्सर अपनी पलटन के साथ रक़ूल के घर ताँक-झांक लगाए रखते है.
फ़िल्म में सुमित का किरदार रक़ूल प्रीत डॉली अहलूवालिया जैसे बड़े कलाकारों के साथ बेहद चुटकुले अंदाज़ में एक गंभीर विषय पे सीख देने वाली है. फ़िल्म में रक़ूल प्रीत के अलावा सतीश कौशिक, सुमित व्यास जैसे कई नामी कलाकार नज़र आएँगे.
फ़िल्म में सुमित सोनी का कास्टिंग मुंबई के “कास्टिंग बे” कंपनी से कास्टिंग डायरेक्टर अभिषेक बनर्जी, अनमोल आहूजा व अंकिता त्रिपाठी के माध्यम से हुआ था. सुमित सोनी ने फ़िल्मी करियर की शुरुवात अनूप जलोटा की फ़िल्म मुगलसराय जंक्शन से की थी.
जिसके बाद कई बड़े वेबसेरीज़ व टीवी शो में नज़र आ चुके है इस फ़िल्म का निर्देशन डायरेक्टर तेजस देवस्कर ने किया है। जिसकी शूटिंग ज़्यादातर लखनऊ और मुंबई में किया गया था यह फिल्म 20 जनवरी को जी5 ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है।
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- ख़बर हिंदी