हिंदी व्याकरण का ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न डायट दर्जीकुआं में

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
2 Min Read

गोण्डा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर हिंदी व्याकरण की अवधारणाओं की समझ विकसित करने हेतु पांच दिवसीय ऑनलाइन हिन्दी व्याकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम गूगल मीट के माध्यम से 18 से 22 जनवरी तक आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य राकेश कुमार द्वारा किया गया-हिंदी व्याकरण


हिंदी व्याकरण के प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य राकेश कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डायट प्रवक्ता ज्ञान बहादुर पासी ने किया। प्रशिक्षण में संदर्भदाता के रूप में सुनील कुमार वर्मा, आलोक कुमार, सुश्री शताक्षी पाण्डेय, श्रीमती शैंकी सूची, मुकेश कुमार सिंह, बच्चन जी शुक्ला, उमेश पाण्डेय, अनिमेश श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, विवेक शुक्ला, जंग बहादुर, सुनील कुमार मौर्या, श्रीमती सोनी तिवारी, विनय पाण्डेय, राजेश कुमार पाण्डेय, सुशील कुमार जायसवाल एवं हिमांशु सिंह द्वारा महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

5 दिन के प्रशिक्षण में जिले के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय के भाषा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में विशेष सहयोग डायट प्रवक्ता ज्ञान बहादुर पासी व दिवाकर मिश्रा तकनीकी सहायक ने किया।अंतिम दिन के प्रशिक्षण के पश्चात कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम के नोडल डायट प्रवक्ता ज्ञान बहादुर पासी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापन के साथ किया।

Read More: शिक्षकों के हौंसले ने बदल दी राजकीय हाईस्कूल रामपुर टेपरा की तस्वीर

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!