सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत
नोएडा: नोएडा की एक दवा कंपनी मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड (Marion Biotech Private Limited) के 3 अधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । जबकि कंपनी के मालिक और सचिव फरार चल रहे हैं। बता दें ,” 2022 दिसंबर में उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) सरकार ने आरोप लगाया था कि भारतीय कफ सिरप पीने से उसके देश में 18 बच्चों की मौत हुई थी। सिरप नोएडा की दवा कंपनी मैरियन बायोटेक में बनाया था।
दवा कंपनी मैरियन बायोटेक (Marion Biotech Private Limited) का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। सैंपल फेल होने के बाद से गाजियाबाद ड्रग इंस्पेक्टर ने नोएडा के थाना फेज-3 में कंपनी की डायरेक्टर जया जैन, सचिन जैन, ऑपरेशन हेड तुहीन भट्टाचार्य, मैन्युफैक्चरिंग केमिस्ट अतुल रावल और मूल सिंह पर मुकदमा कराया गया। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।
नकली दवा बनाने काभंडाफोड़
सेंट्रल नोएडा के ADCP राजीव दीक्षित ने कहा कि,”थाना फेस-3 पुलिस ने मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान अतुल रावत, तुहिन भट्टाचार्य और मूल सिंह के रूप में हुई. ये नकली दवाइयां बेचते थे। इसमें अन्य 2 डायरेक्टर भी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है|
वही सेंट्रल नोएडा के DCP राम बदन सिंह ने कहा कि,” दिसंबर में दवा के सैंपल की जांच की गई, पाया गया कि कंपनी (Marion Biotech Private Limited) मानक अनुसार नहीं बल्कि मिलावटी और नकली दवा बनाती है। कुछ दिन पहले विदेश (Uzbekistan) में कथित तौर पर इसी दवा के सेवन के बाद कुछ बच्चों की मृत्यु हुई थी, उसी की शिकायत पर जांच की गई थी |
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )