सुरक्षा एजेंसी ने संदिग्धों के स्केच जारी किए, 2 लोकल आतंकियों की हुई पहचान

Javed Akhtar
Javed Akhtar - संस्थापक- ख़बर हिंदी
1 Min Read
सुरक्षा एजेंसी ने तीन संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं.

पहलगाम हमले के बाद देश में गम और गुस्सा है. सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों की तलाश में जंगल खोद रही हैं. इस बीच, एक खबर आई है कि हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल थे.

इसके अलावा, दो स्थानीय आतंकी भी हमले में शामिल पाए गए हैं. चारों आतंकियों के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने तीन आतंकियों के स्केच भी जारी कर दिए हैं.

बेसरान में मंगलवार को आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुई है. जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं. आतंकियों ने टूरिस्ट को निशाना बनाया है.

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार सुबह से सेना से लेकर एनआईए, पुलिस और अन्य एजेंसियां एक्टिव हैं. ड्रोन से लेकर हेलिकॉप्टर चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हैं. जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हाई अलर्ट है.

Share This Article
संस्थापक- ख़बर हिंदी
Follow:
मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएट, लगभग 4 वर्षो से लिखने और स्वतंत्र पत्रकारिता करने का अभ्यास, घूमने का शौक कुछ अलग करने का साहस बातचीत के लिए इंस्टाग्राम.
Leave a Comment
error: Content is protected !!