गोण्डा। नवाबगंज क्षेत्र के महेशपुर गांव से होकर गुजर रही टेढ़ी नदी पर भू-माफियाओं की टेढ़ी नजर लग चुकी है। भूमाफियाओं द्वारा नदी की धारा को मोड़ने के लिए सीमेंटेड दीवार बनानी शुरू कर दी गई है। नदी की धारा को प्रभावित करने वाली यह निर्माणाधीन दीवार जहां क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं जिम्मेदार अंजान बन रहे हैं।
टेढ़ी नदी की धारा को भू-माफियाओं द्वारा कब्जा
जिले के नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या-बस्ती नेशनल हाईवे पर स्थित महेशपुर गांव अयोध्या विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आता है। पहले यह गांव नवाबगंज ब्लाक क्षेत्र का हिस्सा था। तब यहां की जमीन की कीमत बहुत अधिक नहीं थी लेकिन अयोध्या विकास प्राधिकरण में आने के बाद इस गांव की जमीन की कीमत लाखों और करोड़ों में हो गई। इस बेशकीमती जमीन पर भू-माफियाओं की नजर पड़ी तो इस गांव के साथ ही आसपास के करीब आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में अचानक उनकी दखल बढ़ गई है।
भू-माफियाओं द्वारा अब महेशपुर गांव से निकलकर सरयू नदी में मिलने वाली टेढ़ी नदी की धारा को बीच में सीमेंटेड दीवार खड़ी कर प्रभावित करने का काम किया जा रहा है। भूमाफियाओं का यह खेल जहां इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं इससे राजस्व व पुलिस विभाग के जिम्मेदार अनजान बन रहे हैं। बताते चलें कि यह क्षेत्र साल 2022 में बीते 25 सालों में सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित रहा। वर्ष 2023 में बाढ़ की भूमिका क्या होगी तथा कितनी विनाशकारी होगी, यह तो भविष्य के गर्भ में है.
भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर करोड़ों रूपए अर्जित
लेकिन भूमाफियाओं का इरादा और मंशा साफ है। लोगों के लिए मोक्षदायिनी और जीवनदायिनी के रूप में जानी जाने वाली टेढ़ी नदी की बेशकीमती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उससे करोड़ों रूपए अर्जित करने की फिराक में भूमाफियाओं द्वारा क्षेत्र के लोगों को तबाही और बर्बादी के छोर पर खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। महेशपुर व आसपास गांवों के लोगों का कहना है कि इस नदी से ही रेलवे पुल व अयोध्या हाईवे गुजरता है। दोनों के बीच में बेशकीमती जमीनों पर जहां भूमाफिया लगातार काबिज हो रहे हैं.
वहीं नदी की धारा को समेटने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। क्षेत्र के रहने वाले राम खेलावन ने बताया कि टेढ़ी नदी की धारा पर अगर इसी तरह लोग काबिज होते रहे तो आने वाले बारिश के मौसम में बाढ़ की विभीषिका और भी खतरनाक होगी। इस संबंध में तरबगंज तहसील के उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके मोबाइल पर बात नहीं हो सकी।
पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी की साढ़े 11 करोड़ की सम्पत्ति जब्त