Nawabganj News: खेल मैदान पर पीली ईंटों से कराया जा रहा सचिवालय का निर्माण

News Desk
2 Min Read
क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी से की शिकायत

आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज, गोण्डा।
क्षेत्र के दुर्जनपुर पचूमी गाँव में एसडीएम के आदेश के बाद भी खेल मैदान की भूमि पर सचिवालय का निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में पीली ईंटों का उपयोग भी धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसके संबंध में गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश कुमार ने जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य ने आरोप लगाया है कि खेल मैदान की जमीन गाटा संख्या 623 पर ग्राम प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से पीली ईंटों से सचिवालय का निर्माण कराया जा रहा है। पिछले साल भी यह मुद्दा सुर्खियों में रहा था लेकिन तब क्षेत्र पंचायत सदस्य की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने काम बंद कराकर स्थानीय लेखपाल और एसएचओ को जांच कर अवैध हस्तक्षेप रोकने का आदेश दिया था।

धीरे-धीरे यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब एक बार फिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इस संबध में बीडीसी राजेश ने मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार से फोन पर शिकायत की जिस पर उन्होंने उपजिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही। वहीं स्थानीय लेखपाल राम लल्लन ने कहा कि गांव में उक्त भूमि के अतिरिक्त कोई अन्य जगह नहीं है। मुझसे कोई मतलब नहीं है। वहीं उपजिलाधिकारी तरबगंज शत्रुघ्न पाठक को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

Read More- (Ambulance) एम्बुलेंस में कराया महिला का सुरक्षित प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!