
गोंडा जिले में रविवार को सिंचाई विभाग के डाक बंगले में पत्रकार समाज कल्याण समिति (रजि.) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिलेभर के दर्जनों पत्रकार शामिल हुए और संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ पत्रकारों की सुरक्षा एवं अधिकारों की रक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। करीब चार घंटे चली इस बैठक में जहां एक ओर संगठन की नीतियों और उद्देश्यों पर चर्चा हुई, वहीं दूसरी ओर पत्रकार साथियों को आई-कार्ड वितरित कर उन्हें संगठन से औपचारिक रूप से जोड़ा गया।
पत्रकारों को दिलाई गई शपथ
बैठक की शुरुआत संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पत्रकारों को शपथ दिलाने से हुई। शपथ में कहा गया कि पत्रकार समाज कल्याण समिति हमेशा पत्रकारों की आवाज बनेगी और किसी भी पत्रकार को चाहे वह इस संगठन से जुड़ा हो या किसी अन्य संगठन का हिस्सा, समस्या आने पर उसे पूरा सहयोग मिलेगा। संगठन के पत्रकारों ने स्पष्ट किया कि पत्रकार समाज का आईना होता है और उसकी सुरक्षा एवं गरिमा बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है।
पत्रकारों ने भी इस शपथ को दोहराते हुए कहा कि वे सत्य, निष्पक्षता और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। यह क्षण सभी पत्रकारों के लिए भावनात्मक था, क्योंकि संगठन ने एकजुटता और भाईचारे का जो संदेश दिया, उसने सभी का मनोबल बढ़ा दिया।
आई-कार्ड का वितरण और पदों की घोषणा
बैठक के दौरान पत्रकार समाज कल्याण समिति की ओर से पत्रकार साथियों को संगठन का आई-कार्ड वितरित किया गया। आई-कार्ड मिलने के बाद पत्रकारों ने इसे अपनी पहचान और सुरक्षा का महत्वपूर्ण साधन बताया। साथ ही, संगठन की ओर से विभिन्न पदों की घोषणा भी की गई।
- Advertisement -
जिला स्तर से लेकर तहसील स्तर तक समिति के पदाधिकारी नियुक्त किए गए। इन पदाधिकारियों का दायित्व होगा कि वे न सिर्फ पत्रकारों की समस्याओं को सुनें, बल्कि उन्हें तत्काल हल करने की दिशा में ठोस कदम भी उठाएं।
पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा
बैठक में उपस्थित कई पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि अक्सर रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकारों को प्रशासनिक दबाव, सामाजिक विरोध और कई बार आपराधिक तत्वों की धमकियों का सामना करना पड़ता है। कई बार पुलिस थानों और सरकारी दफ्तरों में भी पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जाता।
ऐसे में पत्रकार समाज कल्याण समिति जैसे संगठन की जरूरत और भी बढ़ जाती है। संगठन ने तय किया कि यदि किसी पत्रकार पर किसी भी प्रकार का उत्पीड़न होता है तो समिति न केवल उसका साथ देगी बल्कि आवश्यक होने पर आंदोलन का रास्ता भी अपनाएगी।
संगठन की भावी रणनीति
बैठक के दौरान संगठन की भावी रणनीति पर भी चर्चा हुई। संगठन ने तय किया कि पत्रकारों के हितों को लेकर नियमित रूप से बैठकें आयोजित की जाएंगी। साथ ही पत्रकारों के लिए कानूनी सलाहकार समिति भी बनाई जाएगी, ताकि उत्पीड़न या किसी मुकदमे की स्थिति में पत्रकारों को तुरंत कानूनी मदद उपलब्ध कराई जा सके।
इसके अलावा यह भी तय किया गया कि जरूरत पड़ी तो संगठन समाजसेवा के क्षेत्र में भी योगदान देगा। गरीब और वंचित बच्चों की पढ़ाई, सामाजिक कार्यों में सहयोग और पत्रकारों के परिवारों के लिए आर्थिक मदद जैसी योजनाएं भी समिति द्वारा चलाई जाएंगी।
पत्रकारों की एकजुटता पर जोर
बैठक में सबसे अधिक जोर पत्रकारों की एकजुटता पर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि आज पत्रकारिता अनेक चुनौतियों से गुजर रही है। फर्जी खबरों का दौर, सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं का प्रसार और पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति उदासीनता गंभीर मुद्दे हैं। ऐसे समय में यदि पत्रकार बंटे हुए रहेंगे तो समस्याएं और बढ़ेंगी।
पत्रकार समाज कल्याण समिति का उद्देश्य ही यह है कि पत्रकारों को एक मंच पर लाकर उनकी समस्याओं का समाधान सामूहिक रूप से किया जा सके।
पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने का संकल्प
बैठक के समापन पर सभी पत्रकारों ने इस बात पर सहमति जताई कि पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखना हर पत्रकार का कर्तव्य है। खबरें लिखते समय सत्यता और निष्पक्षता सर्वोपरि होनी चाहिए। किसी भी दबाव में आए बिना पत्रकारों को जनता की आवाज उठानी होगी।
संगठन ने इस बात का भी संकल्प लिया कि यदि किसी पत्रकार को झूठे मुकदमों में फंसाने या दबाव डालने की कोशिश की जाती है, तो समिति उसके साथ खड़ी होगी और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराएगी।
पदाधिकारियों और वरिष्ठ पत्रकारों की मौजूदगी
इस बैठक में जिले के प्रमुख पत्रकारों और संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इनमें जिला अध्यक्ष नरेंद्र लाल गुप्ता, प्रदेश सचिव डॉ. कल्प राम त्रिपाठी, जयप्रकाश ओझा, रक्षा राम पाठक, मोहम्मद आवेश अंसारी, हामिद अली, रोहित वर्मा, आनंद यादव, रियाज अहमद सिद्दीकी, अयूब आलम, अनिल यादव, सुनील तिवारी, गीता जैसवाल, अनुराग दुबे, ऋषभ मिश्रा, बृजनंदन कश्यप, सोनू खान, डी.एन. शुक्ला, अमन मिश्रा, सतीश चंद्र जायसवाल, मोनू जायसवाल, मोहित तिवारी एवं अतुल कुमार श्रीवास्तव समेत जिलेभर से आए दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।