नामचीन चिकित्सक डॉ जामिन अली का निधन, शोक में डूबा इटियाथोक
गोण्डा। समाज में शिक्षा के प्रति क्षेत्र के लोगों को हमेशा मार्गदर्शन और जागरूक करने वाले क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सक हाजी डॉ जामिन अली का लम्बी बीमारी के बाद गुरुवार तड़के निधन हो गया। वे 80 साल के थे। निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
चिकित्सा क्षेत्र में डॉ जामिन अली का अतुल्नीय योगदान रहा। उन्होंने शुरूआती शिक्षा प्राथमिक विद्यालय पारासराय से प्रारंभ की। वर्ष 1968 में सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज गोंडा से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की। 1971 में शिया पीजी कालेज लखनऊ से बीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर 1975 में तिब्बिया कालेज लखनऊ से बीयूएमएस की डिग्री हासिल करने के बाद इटियाथोक में चिकित्सा सेवा शुरू की।
सेवाकाल के दौरान क्षेत्र के निर्धन, शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति अलख जगाने का काम किया। अपने सेवा काल के दौरान सभी धर्मों के लोगों के प्रति हमेशा सम्मान देने का काम किया। परिवार में छह बेटे और तीन बहनें हैं। सबकी शादी हो चुकी है। परिवार के मुखिया हनीफ सिद्दीकी ने बताया कि काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। लखनऊ के निजी अस्पताल से उनका इलाज चल रहा था।
गुरुवार को तड़के उन्होंने पैतृक आवास स्टेशन रोड इटियाथोक में अंतिम सास ली। उन्होंने बताया कि हरैया झूमन कब्रिस्तान में गुरुवार की दोपहर सुपुर्द ए खाक किया गया। निधन की सूचना मिलते ही हाजी अनवर शकील चौधरी, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शुक्ल, दद्दन खान, हाजी फैजान उल्लाह, इनामउल्लाह, हाजी अब्दुल मजीद चौधरी, हाजी बिलाल, लोले चौधरी, सिरताज़ अली, जुनैद चौधरी, शादाब खान, अनिल तिवारी, गोमती मिश्रा, दयाराम तिवारी, दुर्गा प्रसाद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को अपनी गहरी संवेदना प्रकट कर ढांढस बंधाया।
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )