
नई दिल्ली: भारत और फिलीपींस के बीच संबंध अब महज दोस्ती नहीं, बल्कि रणनीतिक साझेदारी में तब्दील हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के बीच मंगलवार को हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों देशों ने साझा मूल्यों और सहयोग के नए युग में प्रवेश किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत और फिलीपींस अपनी मर्जी से मित्र और नियति से साझेदार हैं।” उन्होंने कहा कि हिंद महासागर से लेकर प्रशांत महासागर तक, दोनों देश शांति, सुरक्षा और नियम-आधारित व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध हैं।
नौ समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
इस अहम बैठक में भारत और फिलीपींस के बीच 9 द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें निम्नलिखित प्रमुख बिंदु शामिल हैं: प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि यह साझेदारी केवल कागज़ी नहीं रहेगी, बल्कि इसे कार्य योजना में बदलने का रोडमैप भी तय कर लिया गया है।
India is delighted to welcome Philippines President, Mr. Bongbong Marcos at a time when we mark 75 years of bilateral relations between our nations. It is equally gladdening that we have decided to elevate ties to a Strategic Partnership, which ensures our cooperation becomes… pic.twitter.com/OmzpxziBFp
- Advertisement -
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2025
समुद्री और रक्षा सहयोग में प्रगति
मोदी ने बताया कि फिलीपींस भारत की “एक्ट ईस्ट पॉलिसी” और “महासागर” नीति का अहम भागीदार है। उन्होंने कहा, “समुद्र से घिरे देशों के रूप में भारत और फिलीपींस का समुद्री सहयोग स्वाभाविक और आवश्यक दोनों है।” इस समय जब राष्ट्रपति मार्कोस भारत की यात्रा पर हैं, भारतीय नौसेना के तीन जहाज़ फिलीपींस तट पर नौसेना अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं।
व्यापारिक और तकनीकी संबंधों को मिलेगा बल
प्रधानमंत्री मोदी ने जानकारी दी कि भारत-फिलीपींस द्विपक्षीय व्यापार 3 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है। दोनों देशों ने भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा तथा द्विपक्षीय अधिमान्य व्यापार समझौते पर काम करने का निर्णय लिया है।
विज्ञान, डिजिटल और स्वास्थ्य क्षेत्र में साझेदारी
दोनों देशों के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विषाणु विज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 3डी प्रिंटिंग और संयुक्त अनुसंधान को बढ़ावा दिया जा रहा है। मोदी ने कहा कि यह वैज्ञानिक सहयोग आने वाले वर्षों में और गहराएगा।
आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता
मोदी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करने और भारत के साथ खड़े होने के लिए फिलीपींस सरकार का आभार भी जताया। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी।
75 वर्षों की कूटनीतिक साझेदारी का उत्सव
भारत और फिलीपींस इस वर्ष अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया गया।