गोण्डा। जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा बग्गीरोड में ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। लोकलाज के भय से किसी महिला ने नवजात को सोनबरसा स्थित मनवर नदी में फेंक दिया। रविवार की सुबह एक स्थानीय पत्रकार ने पुल के नीचे पानी में नवजात का शव उतराता देखा तो पुलिस को सूचना दी।
![](https://khabarhindi.co.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-05-at-5.03.11-PM-1-1024x461.jpeg)
मौके पर पहुंची धानेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में एक स्थानीय पत्रकार की शिकायत पर मामला दर्ज किसा गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर माफी गांव के रहने वाले राधेश्याम तिवारी एक दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार हैं।
राधेश्याम ने बताया कि रविवार की सुबह वह सोनबरसा स्थित बाबा खरखरदास आश्रम की तरफ गए थे। मनवर नदी पुल के पास रुके तो नदी के पानी में एक नवजात उतराता दिखाई पड़ा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे धानेपुर थानाध्यक्ष ब्रम्हानंद सिंह व उनकी टीम ने नवजात के शव को नदी से बाहर निकाला और पंचनामा कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ब्रम्हानंद सिंह ने बताया कि राधेश्याम तिवारी की सूचना पर मामला दर्ज कर लिया गया है और नवजात का शव फेंके जाने की छानबीन की जा रही है।
Read More- अब टेढ़ी नदी की बेशकीमती जमीन पर गड़ी भू-माफियाओं की नजर!