Gonda: शर्मनाक: मनवर नदी में उतराता मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
2 Min Read

गोण्डा। जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा बग्गीरोड में ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है‌। लोकलाज के भय से किसी महिला ने नवजात को सोनबरसा स्थित मनवर नदी में फेंक दिया। रविवार की सुबह एक स्थानीय पत्रकार ने पुल के नीचे पानी में नवजात का शव उतराता देखा तो पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची धानेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में एक स्थानीय पत्रकार की शिकायत पर मामला दर्ज किसा गया है और जांच शुरू कर दी गई है‌।
धानेपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर माफी गांव के रहने वाले राधेश्याम तिवारी एक दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार हैं।

राधेश्याम ने बताया कि रविवार की सुबह वह सोनबरसा स्थित बाबा खरखरदास आश्रम की तरफ गए थे। मनवर नदी पुल के पास रुके तो नदी के पानी में एक नवजात उतराता दिखाई पड़ा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंचे धानेपुर थानाध्यक्ष ब्रम्हानंद सिंह व उनकी टीम ने नवजात के शव को नदी से बाहर निकाला और पंचनामा कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ब्रम्हानंद सिंह ने बताया कि राधेश्याम तिवारी की सूचना पर मामला दर्ज कर लिया गया है और नवजात का शव फेंके जाने की छानबीन की जा रही है।

Read More- अब टेढ़ी नदी की बेशकीमती जमीन पर गड़ी भू-माफियाओं की नजर!

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!