जब अचानक धू-धूकर जलने लगा पीपल का पेड़

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
1 Min Read

आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज
, गोण्डा। बुधवार को सायंकाल करीब साढ़े सात बजे तब हड़कंप मच गया, जब एक पीपल का पेड़ धू-धू कर जलने लगा। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका‌।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटरा भोगचन्द टिकरी मोड़ के सामने लगे वर्षों पुराने पेड़ में अचानक आग लग गई और वह धू-धूकर जलने लगा। ग्रामीण बुधलाल यादव ने बताया कि अचानक पीपल पेड़ से आग की लपटें निकलने लगीं। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने बताया कि मौके पहुंचा हूं। आग लगने का कारण पता किया जा रहा है। हाईवे रोड पर पेड़ है इसलिए वाहनों को घुमाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है।

( आप  हमें  फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और  यूट्यूब  पर  भी  फ़ॉलो  कर  सकते  हैं )

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!