Gonda News: जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षकों ने भरी हुंकार

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
2 Min Read

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा 16 सूत्रीय मांग पत्र

गोण्डा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जनपद गोण्डा पर जिला अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 16 सूत्री मांग पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा भेजा गया।

धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण आदि प्रमुख मुद्दा मांग पत्र में रहा। जिला मंत्री राधामोहन पांडेय ने शिक्षकों के मूल्यांकन के बकाया पारिश्रमिक के भुगतान कराने पर बल दिया। साथ ही साथ उन्होंने माध्यमिक शिक्षकों को अन्यत्र अन्य कार्यों में न लगाने की भी बात कही।

प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने शिक्षकों को लेखा पर्ची शीघ्र दिलाने तथा कार्यालय में लंबित चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान के प्रकरण के शीघ्र निस्तारण की बात कही। प्रधानाचार्य परिषद के जिला मंत्री सहदेव सिंह ने तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण तथा तदर्थ प्रधानाचार्य को प्रधानाचार्य का वेतनमान दिए जाने की मांग की। संगठन के संरक्षक बृजेश द्विवेदी ने आए हुए शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। धरना को डॉ एस नंदू, मजहर उल हक अंसारी, वाल्मीकि प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया।

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!