Gonda News: किराना व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार

Javed Akhtar
3 Min Read

घटना में प्रयुक्त सैंट्रो कार, पल्सर बाइक, दो अवैध असलहे व कारतूस तथा 164200 रूपये बरामद

पुलिस ने किया लूट का खुलासा

गोण्डा। किराना व्यापारी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। घटना के आरोप में 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पास से लूट के 1,64,200 रूपये के साथ ही घटना में प्रयुक्त 01 सैन्ट्रो कार, 01 पल्सर मोटरसाइकिल व 02 अवैध तमंचा एवं कारतूस बरामद किया गया है।

जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अन्तर्गत खमहरिया मोड़ सिसऊर अंदूपुर के पास टेम्पो रूकवा कर थाना इटियाथोक क्षेत्र के रहने वाले किराना व्यापारी चन्द्रप्रकाश पाण्डेय पुत्र रामबरन पाण्डेय के साथ कार सवार 04 अज्ञात लुटेरों द्वारा 4,50,000 रूपये व 16,000 के कूपन की लूट की घटना कारित की गयी थी।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात व प्रभारी एसओजी/सर्विलांस/साइबर सेल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे।

सर्विलांस व साइबर सेल की टीमें गठित

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली देहात व थाना धानेपुर व एसओजी/सर्विलांस सेल/साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम के नेतृत्व में सुरागरसी-पतारसी कर घटना कारित करने के आरोप में चन्द्रशेखर पुत्र कामिनी प्रसाद निवासी अलफनगर रूद्रगढ़ नौसी थाना धानेपुर, राममनोहर पुत्र श्रीराम निवासी लालक मोफिया थाना धानेपुर, नीलेश वर्मा पुत्र स्व. अन्नू निवासी अडवडहा मौजा उज्जैनी व संदीप वर्मा पुत्र राम उजागिर निवासी परौती लाल मौजा उज्जैनी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया है।

सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि चन्द्रशेखर, राममनोहर, निलेश व संदीप वर्मा को ग्राम मलारी के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,64,200 रूपये, 1 सैन्ट्रो कार, 1 पल्सर मोटरसाइकिल तथा जामातलाशी के दौरान अभियुक्त निलेश वर्मा व अभियुक्त संदीप वर्मा के कब्जे से एक-एक अवैध तमंचा 12 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

साथी के साथ दिया घटना को अंजाम

पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा अपने अन्य 02 साथियों के साथ किराना व्यापारी से लूट करने की बात स्वीकार की गयी। पुलिस टीम द्वारा फरार 02 अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात महेन्द्र कुमार सिंह मय टीम, थानाध्यक्ष धानेपुर ब्रह्मानंद सिंह मय टीम एवं प्रभारी स्वाट/सर्विलांस/साइबर सेल संतोष कुमार सिंह मय टीम शामिल रहे।

Read More- साइबर क्राइम-रिश्तेदार बताकर युवक के अकाउंट से उड़ा दिया पैंतीस हजार

Share This Article
Follow:
संस्थापक- ख़बर हिंदी इंटरमीडिएट करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में उतरे, साथ ही उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद से पत्रकारिता में परास्नातक किया। हिंदी में रूचि है अंग्रेजी से थोड़ा दूरी है. लिखने और किताबों का शौक.
Leave a Comment
error: Content is protected !!