Gonda News- फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने गोण्डा की औषधि निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
1 Min Read

गोण्डा। फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट संगठन के पदाधिकारियों ने औषधि निरीक्षक रजिया बानो से मुलाकात कर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोरों व झोलाछाप डॉक्टरों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है।

फार्मेसी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बिना मानक के चल रहे मेडिकल स्टोरों व झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए औषधि निरीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें जनपद के कई क्षेत्रों में चल रहे अवैध मेडिकल स्टोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

संगठन के मंडल प्रवक्ता सुधांशु मिश्रा ने बताया कि जिले में 50 प्रतिशत मेडिकल स्टोर झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा चलाया जा रहा है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. प्रभाकर पांडेय ने बताया कि विभाग के कुछ लोगों की मिलीभगत से स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जनपद में चौपट हो गया है।

इस अवसर पर रोहित मिश्रा, राहुल सिंह, कार्तिक श्रीवास्तव, अंकित तिवारी, श्याम बरन, कुलदीप शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!