डीएम की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों एवं कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
तहसील करनैलगंज में अमीन को निलंबित करने के दिये निर्देश
तहसीलों में सबसे कम वसूली करने वाले अमीनों के खिलाफ करें विभागीय कार्रवाई
जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यों की समीक्षा
गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों एवं कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डी समिति, श्रम विभाग, स्टांप, वाणिज्य कर विभाग, वन विभाग, खनन विभाग, नवीन परती, खलिहान, अवैध कब्जा, परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, भू-राजस्व, स्टाम्प देय, विद्युत विभाग, बांट माप, आईजीआरएस आदि पर समीक्षा की गई।
राजस्व वसूली में तेजी लायें अधिकारी- नेहा शर्मा
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कम वसूली किये जाने पर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। कहा कि वसूली में और अधिक तेजी लाएं। बैठक में सीआरओ ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए। बैठक में सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लायें।
धारा 24 के मुकदमों को समय से निस्तारण करें- डीएम
सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि पुराने मुकदमों को गहनता पूर्वक देखते हुए अधिक से अधिक निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं बैठक में डीएम ने सभी तहसीलों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि धारा 24 के मुकदमों को समय से अधिक से अधिक निस्तारण करें, ताकि धारा 24 का मुकदमा किसी भी तहसील स्तर पर लंबित न रहे।
जनता की समस्याओं का समाधान समय से करें- DM
डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपने अपने कार्यालय में समय से बैठकर जनता की समस्याओं का समाधान समय से करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान वसूली की प्रगति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चारों तहसीलों के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को वसूली अधिक से अधिक बढ़ाए जाने की निर्देश दिए हैं।
उप जिलाधिकारियों को जिलाधिकारी के सख्त निर्देश
वहीं समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सबसे कम वसूली करने वाले अमीनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान तहसील करनैलगंज में वसूली के संबंध में कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अमीन चंदन कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने कोर्ट में बराबर बैठकर अधिक से अधिक केसों का निस्तारण करें। सभी केसों की बराबर नियमानुसार सुनवाई करें। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, समस्त उप जिलाधिकारी, सहित अन्य संबंधित विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।