Gonda: विधायक विनय द्विवेदी ने किया स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
2 Min Read

गोण्डा वृहस्पतिवार को मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बग्गीरोड बाजार में विधायक निधि से निर्मित स्ट्रीट लाइट का क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी, गोण्डा सांसद प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्रा, सोनबरसा पोखरा के पीठेश्वर संत श्री छोटेबाबा के कर कमलों द्वारा स्विच ऑन कर स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ किया गया। स्विच ऑन होते ही पूरा बग्गीरोड बाजार दूधिया रोशनी से जगमगा गया।

इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि बग्गीरोड बाजार में स्ट्रीट लाइट लग जाने से इस मार्ग पर गुजरने वाले हजारों लोगों को रात्रि के समय सुविधा मिलेगी और इससे दोनों मार्गों के सौन्दर्यीकरण में भी चार चांद लगेगा।

इससे न केवल देहात की सड़कें रोशन हुई हैं बल्कि इनसे सौन्दर्य भी बढ़ा है। इसके बाद बग्गीरोड बाजार में बने सरदार पटेल के स्मृति द्वार और पांडेय बाजार स्थित यात्री सेड का भी उदघाटन किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला मंत्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला, प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी, प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह,

मण्डल अध्यक्ष रविप्रकाश तिवारी, मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह, दीपक यादव, मंशाराम वर्मा, अजय मिश्रा, गुरुदास शर्मा, अंगद वर्मा, अरुण त्रिपाठी, पूरनलाल सोनी, राजेश जायसवाल, राजेश गुप्ता, लीलाधर तिवारी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Read More- पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी की साढ़े 11 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!