कुत्ते से कटवाने का पड़ोसी पर लगा आरोप
Gorakhpur News: कक्षा 3 में पढ़ने वाले 8 साल के बच्चे को पड़ोसी के पिटबुल कुत्ते ने काट लिया। आरोप है कि जिसने कुत्ता पाला है, उसने जान बूझकर बच्चे के ऊपर कुत्ते से अटैक करवा दिया। बच्चा और उसके पिता खुद इस बात को कह रहे हैं।
इस मामले में पुलिस ने पीड़ित बच्चे के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पीड़ित परिवार अभी तक केस दर्ज होने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से काफी दहशत में हैं। उनका कहना है कि किसी तरह से इस खूंखार कुत्ते को वहां से हटाया जाए।
बच्चे के पीठ पर कुत्ते ने कई जगह किया हमला
रामअवतार मिश्रा आजमगढ़ के गंभीरपुर थानाक्षेत्र के खरेला गांव के रहने वाले हैं। वे गोरखपुर के ट्रांसपोर्टनगर में किराए के मकान में रहते हैं। उनका 8 साल का बेटा उत्कर्ष मिश्रा बेतियाहाता मोहल्ल के एक स्कूल में क्लास तीन का स्टूडेंट है। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने लिखा है कि बुधवार की शाम को चार बजे उनका बेटा उत्कर्ष घर के अंदर आ रहा था। इसी दौरान गौरव ने उसके ऊपर पिटबुल डॉग से अटैक करा दिया।
कुत्ते ने उनके बेटे उत्कर्ष पर अटैक कर दिया और उसने बच्चे की पीठ पर काट लिया। बच्चे के पिता रामअवतार मिश्रा और मां अंजलि मिश्रा ने बताया कि उन्होंने किसी तरह से कुत्ते से बच्चे को छुड़ाया। कुत्ते से जान तो बच गई। लेकिन नगर आयुक्त को ज्ञापन देने और कैंट थाने पर तहरीर दी है।
Read More- Crime: निर्दयी मां ने छह साल की मासूम को जिंदा जलाया