Gonda: खाद्य (Food) सुरक्षा अधिकारियों ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
2 Min Read

गोण्डा। आगामी होली त्योहार को देखते हुए बाजारों में सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बुधवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा जनपद के विभिन्न बाजारों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.

इसके अंतर्गत बहराइच रोड पर बालाजी दूध डेरी से दूध का नमूना, बहराइच रोड से ही युधिष्ठिर यादव से दूध का नमूना, खैरा भवानी रोड पर समीर कीर्तनिया के खोया विक्रय व निर्माण स्थल से खोया का नमूना, इटियाथोक बाजार के राम अचल चौरसिया को किराने की दुकान से रंगीन कचरी का नमूना, इटियाथोक के ही इनायतुल्ला की दुकान से रंगीन साबूदाना चिप्स तथा पांडेपुरवा गोंडा रोड के ओमकार किराना से रंगीन चिप्स का नमूना संग्रहित किया गया।

कई स्थानों से कुल 3600 रुपए मूल्य की 60 किलोग्राम रंगीन कचरी और चिप्स नष्ट कराई गई। वहीं खाद्य विक्रेताओं को रंगीन कचरी से होने वाले नुकसान बताने के साथ ही साथ उसे न बेचने हेतु जागरूक किया गया।टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जयप्रकाश, युगल किशोर व संतोष कुमार मौजूद रहे।

Read More- पदोन्नति प्राप्त पुलिस अधिकारियों की पिपिंग सेरेमनी सम्पन्न

अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in  पर भेजें

संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी

( आप  हमें  फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और  यूट्यूब  पर  भी  फ़ॉलो  कर  सकते  हैं )

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!