करनैलगंज में ग्राम पंचायत अधिकारियों की कमी से थमा विकास का पहिया

A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
3 Min Read
एक -एक पंचायत अधिकारी के पास है दर्जनभर पंचायतों का दायित्व

गोण्डा। ग्राम पंचायत अधिकारियों की कमी के चलते विकास खण्ड करनैलगंज में विकास का पहिया थम सा गया है। एक-एक पंचायत अधिकारी के पास एक-एक दर्जन पंचायतों का दायित्व है जिससे विकास के साथ-साथ ग्रामीणों को पंचायत अधिकारी से मिलने वाली सुविधाओं में भी दिक्कतें आ रही हैं।
जिले के विकास खंड करनैलगंज में 74 ग्राम पंचायतों में मात्र 10 ग्राम पंचायत अधिकारियों की तैनाती थी। करीब एक माह पूर्व एक ग्राम पंचायत अधिकारी के निलंबित हो जाने से उनकी सम्पूर्ण ग्राम पंचायतें ग्राम पंचायत अधिकारी राज कुमार को आवंटित कर दी गईं। बीते वर्ष 31 दिसंबर को ग्राम विकास अधिकारी प्रेमा देवी सेवानिवृत हो गईं। 2 कलस्टर की 9 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी। उनके सेवानिवृत होने पर पूर्व से 2 क्लस्टर की 6 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी संभालने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल चंद्रा को प्रेमा देवी की नौ ग्राम पंचायतें आवंटित कर दी गईं।

इसी तरह ब्लॉक के अन्य अधिकारियों के पास सहायक विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह को 9 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी मिली है। ग्राम पंचायत अधिकारी राजकुमार को 12 ग्राम पंचायतें, विमलेश कुमार को 11 ग्राम पंचायतें, सौम्या चौधरी को 11 ग्राम पंचायतें, संतोष मिश्रा को 9 ग्राम पंचायतें, राहुल चंद्रा को 6 ग्राम पंचायतें, ज्योति चौहान को 4 ग्राम पंचायतें व पूजा भारती को 3 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी मिली थी जिसमें सभी लोग कार्य करते चले आ रहे हैं।

बीते 31 दिसंबर को प्रेमा देवी के सेवानिवृत होने से 9 ग्राम पंचायतों का विकास कार्य बाधित हो गया था। उनकी सभी 9 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी राहुल चंद्रा को दे दी गई। अब उनके पास 15 ग्राम पंचयतों के विकास कार्य की जिम्मेदारी है। इस तरह नियम-कानून को ताख पर रखकर ग्राम पंचायतों का बंटवारा किया जा रहा है।

क्या कहते हैं बीडीओ

खंड विकास अधिकारी श्रीकांत ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारियों से काम लेना है। महिला ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी अधिक ग्राम पंचायतों में कार्य नहीं कर सकती हैं। इसलिए पुरुष वर्ग में जो तेजतर्रार है, उसे अधिक ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि पूजा भारती अश्वस्थ हैं, जिससे वह और ग्राम पंचायतें लेने में असमर्थ हैं। यदि किसी ग्राम पंचायत अधिकारी की तैनाती नहीं होती है तो अगले माह में ग्राम विकास अधिकारी ज्योति चौहान को और ग्राम पंचायतें दी जाएंगी.

( आप  हमें  फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और  यूट्यूब  पर  भी  फ़ॉलो  कर  सकते  हैं )

अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in  पर भेजें

संपादक- ख़बर हिंदी

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version