Gonda: अपर आयुक्त ने किया कलेक्ट्रेट के न्यायालयों का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
2 Min Read

गोण्डा। गुरूवार को अपर आयुक्त राकेश चन्द्र शर्मा ने कलेक्ट्रेट के कार्यालयों व न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर, सभी कार्यालयों एवं न्यायालयों में साफ-सफाई व्यवस्था तथा अपर जिलाधिकारी न्यायालय, मुख्य राजस्व अधिकारी न्यायालय, डीडीसी न्यायालय, एसओसी न्यायालय, संग्रह कार्यालय, अभिलेखागार, निर्वाचन कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड रूम, भूलेख कार्यालय, परिवार लिपिक, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय, विनियमित क्षेत्र, कार्यालय सहित कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों एवं न्यायालयों व अन्य सभी ऑफिसों का निरीक्षण किया।

Read More- जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील तुलसीपुर सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था तथा फाइलों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए।

कार्यालय के सभी पटल सहायकों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि यहां पर आने वाले आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उनकी समस्याओं का समाधान समयबद्ध रूप से किया जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in  पर भेजें

संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी

( आप  हमें  फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और  यूट्यूब  पर  भी  फ़ॉलो  कर  सकते  हैं )

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!