पहले भी जब्त की जा चुकी हैं आरिफ अनवर हाशमी की 120 करोड़ की सम्पत्तियां
बलरामपुर। पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जिला प्रशासन उन पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। बुधवार को उनकी 11 करोड़ 50 लाख की सम्पत्ति जब्त की गयी। इसके पहले भी हाशमी की 120 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है।
#Balrampurpolice
भू माफिया पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की थाना सादुल्लानगर क्षेत्र अन्तर्गत स्थित 11 करोड़ 50 लाख रूपये की सम्पत्ति कुर्क/जब्त की गई । pic.twitter.com/IKohIZkwwn— BALRAMPUR POLICE (@balrampurpolice) January 4, 2023
जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण, उपजिला मजिस्ट्रेट संतोष कुमार ओझा व प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर बृजानन्द सिंह के नेतृत्व में बुधवार को जनपद बलरामपुर में भू-माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर के न्यायालय के वाद संख्या 385/2020 व बलरामपुर पुलिस की आख्या पर विचारोपरान्त 16 दिसंबर 2022 को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत भू-माफिया पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी ग्राम अहिरौली थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर व उसके परिजनों के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी संपत्ति स्थित ग्राम सादुल्लानगर, कम्मरपुर तथा ग्राम मनुवागढ़ व उतरौला की कुल सात सम्पत्तियों को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जब्त/कुर्क किया गया।
एसडीएम संतोष कुमार ओझा ने बताया कि जब्त की गई सम्पत्ति में गाटा संख्या 1688/0.101 हेक्टेयर ग्राम सादुल्लानगर भूमि अकृषिक, गाटा संख्या 581/0.138 हेक्टेयर आबादी (आरा मशीन) सादुल्लाह नगर, गाटा संख्या 277/0.817 हेक्टेयर कृषि भूमि ग्राम कम्मरपुर, गाटा संख्या- 1462/0.069 हेक्टेयर, 1463/0.308 हेक्टेयर पेट्रोल पम्प, गाटा संख्या 446/0.020 हेक्टेयर, 775/0.036 हेक्टेयर कृषि भूमि ग्राम मनुवागढ़, गाटा संख्या 45/0.194 हेक्टेयर कृषि भूमि ग्राम मनुवागढ, गाटा संख्या 105/0.263 हेक्टेयर व 102/0.62 हेक्टेयर पेट्रोल पम्प उतरौला शामिल है। उक्त जब्त/कुर्क सम्पत्तियों की अनुमानित कीमत करीब 11 करोड़ 50 लाख रूपये है। बताते चलें कि इसके पूर्व में भी पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की लगभग 120 करोड़ रूपये की सम्पत्ति को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत जब्त/कुर्क किया जा चुका है।
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )