जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील तुलसीपुर सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

Amir Hasan Siddiqui - बलरामपुर सवांददाता
4 Min Read

आमिर हसन सिद्दीकी

बलरामपुर। शासन की मंशानुरूप आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ।
  तहसील तुलसीपुर में जिलाधिकारी डाॅ.महेन्द्र कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण जांच कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।
     संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर किसी भी प्रकार की शिकायत लम्बित न रहे, शासन एवं जनपद स्तर पर निरंतर इसकी निगरानी की जा रही है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे शिकायतों का निस्तारण ससमय करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
   जिलाधिकारी ने कहा कि जमीनी विवाद, अवैध अतिक्रमण, नाली, चकमार्ग, सार्वजनिक रास्ता आदि मामलों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण करें। सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने दें। संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में कुल .66 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 11 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा। संपूर्ण समाधान दिवस के पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा तहसील के सभी पटलों के राजस्व अभिलेखों व तहसील परिसर, तहसील में बने अमृत वन आदर्श नगर पंचायत पार्क का निरीक्षण किया गया तथा इस दौरान ठंड को देखते हुये आये दर्जनों फरियादियों को कंबल वितरण किया गया। शिकायत कर्ता अजय कुमार के साथ आये अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत गरीब परिवारों को रु0 2500-2500 प्रतिमाह लाभ दिलाएं जाने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस दौरान लेखपाल संघ अमित ने जिलाधिकारी को राजस्व अभिलेखों के प्रपत्र मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।
   इस दौरान एसपी राजेश कुमार सक्सेना, एसडीएम तुलसीपुर मंगलेष दूबे, तहसीलदार प्रमेश कुमार, सीएमओ डा0 सुशील कुमार, पीडी चन्द्र प्रकाश, सीओ कुॅवर प्रभात् सिंह, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीसी0 मनरेगा, डीआईओएस गोविन्दराम, उप निदेशक कृषि डा0 प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, ईओ तुलसीपुर व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
       तहसील उतरौला में अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योति गौतम व अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस 41 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 01 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारी तीन दिवस के भीतर स्थलीय सत्यापन करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर तहसीलदार रामाश्रय, सीओ उदयराज सिंह, एसडीएम, नायब तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
      तहसील बलरामपुर संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी राजेन्द्र बहादुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान फरियादियों  द्वारा 35 प्रार्थना पत्र दिये गये, जिसमें से मौके पर 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया, शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संबंधित विभागों के अधिकारी स्थलीय सत्यापन करते हुए तीन दिवस के भीतर करना सुनिश्चित करेंगे।
     इस दौरान सीओ दरवेश कुमार, तहसीलदार अवधेष कुमार, नायब तहसीलदार प्रतिमा मौर्य, नायब तहसीलदार ऐयश्वर्य, नायब तहसीलदार , बीडीओ सागर सिंह व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Share This Article
बलरामपुर सवांददाता
Follow:
' संवाददाता- खबर हिंदी' पत्रकारिता करने का उद्देश्य गरीबों का उत्थान, क्षेत्र का विकास, गरीबों की सेवा करना एवं उनको जागरूक करना हैं। पत्रकारिता का सफर 2017 से शुरू हुआ जो निरंतर जारी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version