जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 37 बिंदुओं पर विकास कार्यों की बैठक संपन्न

Amir Hasan Siddiqui - बलरामपुर सवांददाता
2 Min Read

खरीफ सीजन में शत प्रतिशत कृषकों का कराए फसल बीमा -डीएम

आमिर हसन सिद्दीकी

बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में 37 बिंदुओं पर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नहरों की सिल्ट सफाई, विद्युत वसूली, नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, योजना फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश का संरक्षण,इयर टैगिंग, आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस की पहुंच प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, हैंडपंप रिबोर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सामूहिक विवाह, छात्रवृत्ति, ऑपरेशन कायाकल्प, कौशल विकास मिशन, स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने खरीफ सीजन के लिए सभी किसानों का फसल बीमा कराए जाने, गौशालाओं में 5 तारीख तक पोषण का पैसा का भुगतान सुनिश्चित किए जाने, चरवाहों का भुगतान सुनिश्चित किए जाने ठंड से बचाव के लिए समुचित प्रबंधन किए जाने का निर्देश दिया।
बैठक से नदारद सहायक श्रमायुक्त का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, उपायुक्त उद्योग राजेश पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, उपनिदेशक कृषि प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share This Article
बलरामपुर सवांददाता
Follow:
' संवाददाता- खबर हिंदी' पत्रकारिता करने का उद्देश्य गरीबों का उत्थान, क्षेत्र का विकास, गरीबों की सेवा करना एवं उनको जागरूक करना हैं। पत्रकारिता का सफर 2017 से शुरू हुआ जो निरंतर जारी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version