Gonda: UP Skill Development Mission उत्तीर्ण हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण

3 Min Read

प्रशिक्षण उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत पी.टी.पी. इंफोटेक शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र स्थित मनकापुर बस स्टैंड फैज़ाबाद रोड गोंडा पर कंस्ट्रक्शन सेक्टर के इलेक्ट्रीशियन जॉब रोल में प्रशिक्षण पूर्ण कर उत्तीर्ण हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को आज प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप व खादी ग्राम उद्योग अधिकारी संतोष कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी और जिला उपाध्यक्ष राजेश रायचंदानी उपस्थित रहे।

सरकार की नीतियों पर हुई चर्चा

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख श्री फैज़ रजा सिद्दीकी व सेण्टर मैनेजर योगेश प्रताप सिंह यादव द्वारा किया गया। प्रमाण पत्र का वितरण भाजपा जिला अध्यक्ष व सम्बंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा किया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए इस योजना और सरकार की नीतियों पर अपना मत अभिव्यक्त किया व सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इसी अनुक्रम में सेंटर मैनेजर योगेश प्रताप द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए लगभग 70% प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन कंसलटेंसी कंपनियों के द्वारा जुड़कर सभी प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है.

जिनमें से कुछ प्रशिक्षणार्थी रिलायंस स्मार्ट बाजार, गोंडा में चयनित हुए थे जिनमें रिमझिम, शहज़ादी, आंशिका, नितिन, विजय गुप्ता, मनीष, उमेश, चंदन, किशन शर्मा आदि है और यह सभी वर्तमान में कार्यरत है.

प्रशिक्षणार्थी के उज्जवल भविष्य की दी बधाई

कुछ प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार कर अपना और सेण्टर का नाम रौशन कर रहे हैं वही कुछ प्रदेश के बाहर रोजगार मेले के द्वारा सेवायोजित किये गए हैं।

सेण्टर मैनेजर व संस्था प्रमुख ने भी सभी प्रशिक्षणार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की व बधाई दी. इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य संतोष सिंह जी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सैय्यद फैसल शाह, एमआईएस मैनेजर कौशल विकास गोंडा दीपक खरे,

अविनाश प्रताप सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर आदर्श कश्यप, ट्रेनर रईस अहमद, मो. लुकमान सहित सैकडों की संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Read More- हिंदी व्याकरण का ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न डायट दर्जीकुआं में

अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in  पर भेजें

संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी

( आप  हमें  फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और  यूट्यूब  पर  भी  फ़ॉलो  कर  सकते  हैं )

Share This Article
Follow:
संस्थापक- ख़बर हिंदी इंटरमीडिएट करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में उतरे, साथ ही उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद से पत्रकारिता में परास्नातक किया। हिंदी में रूचि है अंग्रेजी से थोड़ा दूरी है. लिखने और किताबों का शौक.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version