Basti News: 8 मनचलों से भरवाया माफीनामा, अल्टीमेटम देकर छोड़ा

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
2 Min Read

बस्ती। उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती के एंटी रोमियो स्क्वायड टीम प्रभारी उपनिरीक्षक किरण भास्कर, महिला कांस्टेबल शिल्पा मिश्रा व एकता सिंह के द्वारा थाना कोतवाली व पुरानी बस्ती क्षेत्र के अंतर्गत दक्षिण दरवाजा, रेलवे स्टेशन, करण मंदिर, कटेश्वर पार्क, अमहट, सोनूपार, कैली, भुअर, गांधीनगर, कंपनी बाग, रोडवेज, जिला अस्पताल रोड, डारीडीहा, कटरा व अन्य भीड़ वाले स्थानों पर चेकिंग किया गया।

इसके साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन) फेज़-5 के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर जैसे-1090, 112, 1076, 1098, 108 की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया।

इस दौरान विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए इनसे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर के बारे मे बताते हुए जागरूक कर हेल्पलाइन नंबर तथा सीयूजी नंबर पर संपर्क करने हेतु बताया गया। साथ ही अनावश्यक रूप से घूम रहे करीब 20 व्यक्तियों से पूछताछ कर 08 मनचलों से माफीनामा भरवाया गया व शेष को सख़्त चेतावनी देकर छोड़ा गया।

Basti News : गैर इरादतन हत्या के मामले में एक ही परिवार के 4 लोगों को आजीवन कारावास

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!