गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन में 3916 मतदाता करेंगे मतदान

Amir Hasan Siddiqui - बलरामपुर सवांददाता
2 Min Read

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न

बलरामपुर। गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन 2023 को संपन्न कराने के लिए अधिकारियों/ सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन 30 जनवरी को जनपद में 10 मतदेय स्थलों पर कुल 3916 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा। विकासखंड शिवपुरा में क्षेत्र पंचायत कार्यालय शिवपुरा, विकासखंड तुलसीपुर में स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज तुलसीपुर, विकासखंड पचपेड़वा में क्षेत्र पंचायत कार्यालय पचपेड़वा, विकासखंड बलरामपुर में एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर, विकासखंड श्रीदत्तगंज में क्षेत्र पंचायत कार्यालय श्रीदत्तगंज, विकासखंड उतरौला में क्षेत्र पंचायत कार्यालय उतरौला, विकास खंड रेहरा बाजार में क्षेत्र पंचायत कार्यालय रेहरा बाजार, विकासखंड गैंडास बुजुर्ग क्षेत्र पंचायत कार्यालय गैंडास बुजुर्ग को मतदेय स्थल बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि चुनाव को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु 10 पोलिंग पार्टियां बनाई जाएंगी, पोलिंग पार्टियों में एक पीठासीन अधिकारी तथा तीन मतदान अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाएगी। एक पोलिंग पार्टी रिजर्व रखी जाएगी। सभी पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट से 29 जनवरी को रवाना होंगी।

जिलाधिकारी द्वारा चुनाव को संपन्न कराए जाने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट/ सेक्टर मजिस्ट्रेट/ माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति किए जाने तथा नियुक्ति के पश्चात प्रशिक्षण कराए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी सहायक प्रभारी अधिकारी अपने सौंपा गए दायित्वों का बखूबी निर्वहन करेंगे। चुनाव के दौरान आने वाली शिकायतों के संबंध में कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार, जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

( आप  हमें  फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और  यूट्यूब  पर  भी  फ़ॉलो  कर  सकते  हैं )

Share This Article
बलरामपुर सवांददाता
Follow:
' संवाददाता- खबर हिंदी' पत्रकारिता करने का उद्देश्य गरीबों का उत्थान, क्षेत्र का विकास, गरीबों की सेवा करना एवं उनको जागरूक करना हैं। पत्रकारिता का सफर 2017 से शुरू हुआ जो निरंतर जारी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version