बहराइच के मोहम्मद शाकिब बने UPSC) के टॉपर, रेलवे में जाने की ‘जिद’ और पिता के हौसले ने दिलायी पहली रैंक

Javed Akhtar - संस्थापक- ख़बर हिंदी
4 Min Read

बहराइच: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने गुरुवार को भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (ESE) परीक्षा-2025 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। इन नतीजों में उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के सालारगंज निवासी मोहम्मद शाकिब ने सिविल इंजीनियरिंग स्ट्रीम में पूरे देश में प्रथम स्थान (Rank 1) हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। शाकिब की सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने अपनी रैंक सुधारने और मनचाही सर्विस पाने के लिए यह परीक्षा दोबारा दी थी।

रेलवे सेवा के लिए छोड़ी डिफेंस की ट्रेनिंग

मोहम्मद शाकिब ने इससे पहले भी आईईएस (IES) परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थी। उस आधार पर उनका चयन डिफेंस सर्विस के लिए हुआ था और वे वर्तमान में प्रशिक्षण भी ले रहे थे। हालांकि, शाकिब की दिली इच्छा रेलवे सेवा (Railway Service) में जाने की थी। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने 2025 में फिर से परीक्षा दी और इस बार उन्होंने सीधे टॉप कर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। यह शाकिब का तीसरा प्रयास था। आईआईटी पटना से बीटेक करने के बाद से ही वे आईईएस की तैयारी में जुट गए थे।

पिता बोले- कभी पढ़ाई में कमजोर था बेटा

बेटे की इस ऐतिहासिक सफलता पर पिता शकील अहमद मेकरानी भावुक हो गए। बहराइच में राइस और दाल मिल के कारोबारी और गल्ला उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि शाकिब बचपन में पढ़ाई में बहुत कमजोर थे और अच्छे रिजल्ट नहीं ला पाते थे। लेकिन, परिवार ने कभी उन पर दबाव नहीं डाला, बल्कि हमेशा हौसला बढ़ाया।

पिता ने बताया, “मैंने हमेशा उसे बेहतर करने के लिए मोटिवेट किया। इसी का नतीजा है कि उसने कोटा में एक साल कोचिंग की और आईआईटी (IIT) क्रैक किया। वहां से निकलने के दो साल के भीतर ही उसने आईईएस में सफलता पाई और अब देश में टॉप किया है।” शाकिब ने अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई बहराइच के सेवेंथ डे पब्लिक स्कूल से पूरी की है।

डॉक्टर बन रहे भाई-बहन

शाकिब का पूरा परिवार शिक्षा के क्षेत्र में आगे है। उनके भाई डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस (MBBS) कर रहे हैं और वर्तमान में इंटर्नशिप में हैं, जबकि उनकी बहन लखनऊ से बीयूएमएस (BUMS) की पढ़ाई कर रही हैं। शाकिब की सफलता की खबर मिलते ही उनके घर पर बधाई देने वालों और मिठाई खिलाने वालों का तांता लग गया है।

458 उम्मीदवारों का हुआ चयन

केंद्र सरकार ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा-2025 के जरिए कुल 554 रिक्तियों को भरने की घोषणा की थी। आयोग ने लिखित परीक्षा (अगस्त) और पर्सनैलिटी टेस्ट (अक्टूबर-नवंबर) के आधार पर कुल 458 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की है। इसमें सबसे अधिक चयन सिविल इंजीनियरिंग (202) में हुए हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में 116, इलेक्ट्रिकल में 79 और मैकेनिकल में 61 उम्मीदवार सफल हुए हैं। कुल चयनित उम्मीदवारों में 26 दिव्यांग श्रेणी से हैं। आयोग ने बताया कि दस्तावेजों के सत्यापन के अधीन 102 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी फिलहाल अस्थायी रखी गई है।

Share This Article
संस्थापक- ख़बर हिंदी
Follow:
मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएट, लगभग 4 वर्षो से लिखने और स्वतंत्र पत्रकारिता करने का अभ्यास, घूमने का शौक कुछ अलग करने का साहस बातचीत के लिए इंस्टाग्राम.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version