अयोध्या। ठण्ड को लेकर अवध विश्वविद्यालय ने फिर से छात्र-छात्राओं को एक बार पुनः सुनहरा मौका दिया गया है। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबंधित जितने महाविद्यालय अटैच हैं। ऐसे महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र–छात्राओं को विश्वविद्यालय की तरफ से मौका दिया गया है.
जो विद्यार्थी B.A B.SC व B.COM , प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के वो विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरकर परीक्षा देने के लिए पुनः ऑनलाइन परीक्षा शुल्क देकर सभी छात्र–छात्राएं 13 जनवरी 2023 तक अपने–अपने महाविद्यालय में फॉर्म जमा कर सकेंगे ।
सभी महाविद्यालयों को राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरकर संशोधित करने व सत्यापन करने की तिथि 14 जनवरी निर्धारित की गई है। इसके साथ ही प्रथम सेमेस्टर के बैक व परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र–छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करना होगा।
अवध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने जानकारी दिया कि छात्र हित को देखते हुए कुलपति प्रो० प्रतिभा गोयल के आदेशानुसार बी.ए., बी.एस.सी. व बी.कॉम. के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 जनवरी, 2023 तक रखी गई है।
और 14 जनवरी तक महाविद्यालयों द्वारा छात्र–छात्राओं के परीक्षा फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा। साथ ही उक्त सूचना से महाविद्यालयों के प्राचार्यों को अवगत करा दिया गया है।
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- ख़बर हिंदी