गोंडा में इनकम टैक्स वकील के ऑफिस पर छापेमारी, 15 घंटे तक चली जांच, फर्जी चंदे व टैक्स छूट का शक

News Desk
2 Min Read

गोंडा | दिव्यांश कसौंधन
गोंडा शहर में सोमवार को इनकम टैक्स विभाग की एक बड़ी कार्रवाई ने हलचल मचा दी। बेलसर रोड स्थित बाला जी एसोसिएट, जो इनकम टैक्स और जीएसटी मामलों में सलाह देने वाला प्रतिष्ठित कार्यालय माना जाता है, इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सुबह 6 बजे छापा मारा, जो देर रात करीब 9 बजे तक चला।

छापेमारी का केंद्र रहे वकील सचिन मिश्रा, जो आयकर और जीएसटी मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं, उनके ऑफिस पर यह कार्रवाई राजनीतिक दलों को चंदा देने के नाम पर कथित टैक्स छूट लेने और इनकम टैक्स रिटर्न में फर्जीवाड़े के शक के आधार पर की गई।

गोपनीय रहा ऑपरेशन, टीम रही मौन

पूरे दिन चली इस 15 घंटे लंबी जांच में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने कई दस्तावेज, कंप्यूटर, डिवाइसेज और फाइलें खंगालीं।
हालांकि जब पत्रकारों ने टीम से संपर्क करने की कोशिश की, तो अधिकारियों ने “मामला गोपनीय है” कहकर किसी भी प्रकार की जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, जांच में आईटी रिटर्न, टीडीएस फाइलिंग और राजनीतिक चंदे के नाम पर टैक्स छूट से संबंधित कुछ अहम दस्तावेज टीम के हाथ लगे हैं, जिनकी डिजिटल फॉरेंसिक जांच आगे की प्रक्रिया में की जाएगी।

बेलसर रोड पर छाई अफरा-तफरी

सुबह-सुबह इनकम टैक्स की गाड़ियों का पूरे शिवा बख्तावर क्षेत्र में पहुंचना, और अधिकारियों की चुप्पी ने लोगों में कई सवाल और आशंकाएं खड़ी कर दीं।
स्थानीय व्यापारियों और पेशेवर वर्ग में इस बात को लेकर चर्चा रही कि क्या यह कार्रवाई सिर्फ टैक्स उल्लंघन तक सीमित है या फिर कोई बड़ा रैकेट सामने आने वाला है?

क्या है शक की वजह?

जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग को कुछ ऐसे इनपुट मिले थे जिनमें राजनीतिक दलों को चंदा दिखाकर गलत तरीके से टैक्स छूट ली जा रही थी।
साथ ही यह भी संदेह है कि बाला जी एसोसिएट के माध्यम से कई क्लाइंट्स के टीडीएस और ITR दाखिल करते वक्त भारी हेरफेर किया गया।

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!