Nawabganj News: दबंगों ने घर में घुसकर की बुजुर्ग पिटाई, मुकदमा दर्ज

News Desk
2 Min Read

आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज, गोण्डा
। नवाबगंज कस्बे के पड़ाव मोहल्ले में मुख्य रास्ते पर दबंगों द्वारा किए जा अतिक्रमण का विरोध करना 60 वर्षीय बुजुर्ग को मंहगा पड़ गया। बेखौफ दबंगों ने बुजुर्ग को पहले सड़क पर ही पीटा और जब किसी तरह वह जान बचाकर अपने घर में भागा तो घर में घुसकर दोबारा बुजुर्ग की पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

नवाबगंज कस्बे के पड़ाव मोहल्ले के रहने वाले बुजुर्ग असलम पुत्र कल्लू ने थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि मोहल्ले के दबंग सोहेल पुत्र जहीर उर्फ पंडित, पंडित उर्फ जहीर पुत्र रसीद बाबा, सद्दाम पुत्र हकीम और हकीम पुत्र अज्ञात असलम के घर के सामने रास्ते पर अतिक्रमण कर रहे थे।

Read More- Nawabganj: दबंगों ने सरकारी जमीन पर किया अवैध खनन, जिम्मेदार सोते रहे कुंभकर्णी नींद

जब उसने विरोध किया तो विपक्षीगण भड़क गए और पटरे, सरिया आदि से बुरी तरह मारा-पीटा। बुजुर्ग का आरोप है कि जब वह किसी तरह अपनी जान बचाकर घर में भागा तो बेखौफ विपक्षी घर में भी घुस आये और दोबारा उसे मारा-पीटा तथा घर का सामान भी तोड़ दिए।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। घायल बुजुर्ग को स्थानीय सीएचसी पर इलाज के बाद गोंडा रेफर कर दिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!