गोण्डा। गोंडा-उतरौला मार्ग पर सालपुर पुलिस चौकी के सामने रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद डाला। इस हादसे में बाइक पर सवार बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के घरवासजोत के रहने वाले मालिकराम का बेटा सुंदरलाल रविवार को अपनी बहन अंजू उर्फ रनिया व मामा के दस साल के बेटे दिनेश को लेकर धानेपुर की तरफ जा रहा था। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे।
वह सालपुर बाजार स्थित पुलिस चौकी के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठी अंजू उछलकर ट्रक के पहिए के नीचे जा गिरी और ट्रक ने उसे रौंद दिया। अंजू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
इस भीषण हादसे में बाइक चला रहा सुंदरलाल व दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना वीभत्स था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा, जबकि मृतका के शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस चौकी के सामने की घटना होने के बावजूद ट्रक चालक भागने में सफल रहा। चौकी प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
Read More- Chennai : गड्ढे से बचने की कोशिश में ट्रक के नीचे आने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत