‘ऑपरेशन सिंदूर में पाक के 5 विमान तबाह’, वायु सेना प्रमुख का बड़ा खुलासा

Javed Akhtar - संस्थापक- ख़बर हिंदी
2 Min Read
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले वायु सेना प्रमुख एपी सिंह.

बेंगलुरु। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित 16वें वार्षिक एयर चीफ मार्शल एल.एम. कात्रे व्याख्यान के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अहम जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है और उसके 5 लड़ाकू विमान तबाह किए गए हैं।

एपी सिंह ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के ठोस सबूत मौजूद हैं। प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्होंने हमले से पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें भी दिखाई, जिनसे टारगेट पर की गई सटीक कार्रवाई और नुकसान का आकलन किया गया।

300 किमी दूर से मार गिराया विमान

वायुसेना प्रमुख ने खुलासा किया कि एक बड़ा पाकिस्तानी विमान, जो या तो ELINT या AEW&C विमान हो सकता है, को करीब 300 किलोमीटर दूर से मार गिराया गया। यह अब तक का सबसे लंबी दूरी से किया गया सतह से हवा में मार करने वाला हमला बताया जा रहा है।

S-400 बना गेमचेंजर

एपी सिंह ने कहा कि हाल ही में भारतीय वायुसेना में शामिल S-400 डिफेंस सिस्टम ने इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई और इसे “गेमचेंजर” साबित किया। इस सिस्टम की रेंज ने पाकिस्तानी विमानों को भारतीय सीमा के पास आने से पहले ही रोक दिया।

युद्ध रोकने का फैसला सही

ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के फैसले का समर्थन करते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा, “हमने अपना उद्देश्य हासिल कर लिया था, इसलिए इसे रोकने के सभी अवसर तलाशने चाहिए थे। युद्ध में लोग अपने अहंकार पर उतर आते हैं, लेकिन राष्ट्र ने सही निर्णय लिया।”

Share This Article
संस्थापक- ख़बर हिंदी
Follow:
मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएट, लगभग 4 वर्षो से लिखने और स्वतंत्र पत्रकारिता करने का अभ्यास, घूमने का शौक कुछ अलग करने का साहस बातचीत के लिए इंस्टाग्राम.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version