केस दर्ज होने के बाद हरियाणा के खेल मंत्री का इस्तीफा, कहा- “मेरी छवि खराब करने का हो रहा प्रयास”

Javed Akhtar
3 Min Read
रियाणा के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज.

नई दिल्ली: 

चंडीगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को जूनियर एथलेटिक्स कोच की शिकायत के आधार पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया है. मंत्री ने पहले तो आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था और स्वतंत्र जांच की मांग की थी. मगर, मुकदमा दर्ज होने के बाद खेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया.

यौन उत्पीड़न का केस दर्ज होने के बाद हरियाणा के खेल मंत्री का इस्तीफा, कहा-
रियाणा के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज.

आज संदीप सिंह ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, “मेरी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. मुझे उम्मीद है कि मुझ पर लगाए गए झूठे आरोपों की गहन जांच होगी. जांच रिपोर्ट आने तक मैं मुख्यमंत्री को खेल विभाग की जिम्मेदारी सौंपता हूं.”

जूनियर एथलेटिक्स कोच ने विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा था कि मनोहर लाल खट्टर सरकार संदीप सिंह को तुरंत बर्खास्त करे और मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन करे.

जूनियर एथलेटिक्स कोच ने कहा कि संदीप सिंह ने पहले उसे एक जिम में देखा और फिर इंस्टाग्राम पर उससे संपर्क किया.बाद में मंत्री उससे मिलने के लिए जोर देने लगे. कोच ने कहा, “संदीप सिंह ने मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और कहा कि मेरा राष्ट्रीय खेल प्रमाणपत्र लंबित है और इस संबंध में वह मिलना चाहते हैं.” महिला ने कहा कि इस पर वह उनके आवास-सह-कैंप कार्यालय में अपने दस्तावेजों के साथ मिलने के लिए गईं. आरोप है कि जब वह वहां गईं तो मंत्री ने यौन दुराचार किया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी. आपको बता दें कि संदीप सिंह एक पेशेवर फील्ड हॉकी खिलाड़ी रहे हैं. वह भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के कप्तान भी थे. संदीप सिंह कुरुक्षेत्र के पिहोवा से बीजेपी विधायक हैं. 

2018 में संदीप सिंह पर आधारित एक बायोपिक भी रिलीज़ हुई थी. जिसका शीर्षक ‘सूरमा’ था. इसमें लोकप्रिय पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने उनकी भूमिका निभाई थी. वह रियलिटी टीवी शो एमटीवी रोडीज में जज भी थे.

( आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )

Share This Article
Follow:
संस्थापक- ख़बर हिंदी इंटरमीडिएट करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में उतरे, साथ ही उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद से पत्रकारिता में परास्नातक किया। हिंदी में रूचि है अंग्रेजी से थोड़ा दूरी है. लिखने और किताबों का शौक.
Leave a Comment
error: Content is protected !!