माफिया की कमर तोड़ने में पीछे नहीं बीजेपी- योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि हमारी सरकार ने माफिया की कमर तोड़ने का काम किया है। इस माफिया को हम मिट्टी में मिला देंगे। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि यह पेशेवर अपराधियों की सरपरस्त है। लगातार सपाई (SP) यही करते आ रहे हैं। अपराध इनकी रग-रग में भरा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्होंने अपराध के अलावा कुछ नहीं सीखा। पूरा यूपी इस बात को जानता है। ये लोग आज अपनी सफाई देने यहां पर आए हैं। दरअसल, इससे पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सदन में कहा था कि आखिरकार ये सरकार कर क्या रही है?
ये कानून-व्यवस्था का फेलियर है। अगर माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति प्रदेश में है तो प्रयागराज (Prayagraj) में बम क्यों चल रहे हैं? किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है क्या? ये किसी एक शहर का हाल नहीं है। नेता सदन इसका जवाब दें।
योगी बोले- सपा ने अतीक अहमद को पाला
सीएम योगी( Yogi) ने कहा कि जिस माफिया ने यह किया है वह यूपी से बाहर है। वो समाजवादी पार्टी की मदद से ही बार-बार विधायक-सांसद बना। 1996 में वह इलाहाबाद-पश्चिमी सीट से सपा नेतृत्व वाली सरकार और पार्टी की मदद से विधायक बना था। यही नहीं साल 2004 में भी वह माफिया इन्हीं लोगों की मदद से सांसद बना था। चोरी और सीनाजोरी का काम ये लोग कर रहे हैं।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे मामला
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने कहा कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। जो भी इस मामले में दोषी है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपना काम करेगा।
रामचरितमानस विवाद पर योगी का बयान
रामचरितमानस (Ram Vharitra Manas) विवाद पर सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान किया जा रहा है। सपा ने संत गोस्वामी तुलसीदास के खिलाफ अभियान चलाया और पूरे समाज को अपमानित किया। राम की धरती पर रामचरितमानस का अपमान हो रहा है।
चौपाइयों की सही व्याख्या होनी चाहिए, रामचरितमानस को जलाकर अपमान किया गया भारतीय संस्कृति का अपमान किया गया। सीएम योगी ने आगे कहा कि जिस तरह से कुछ लोगों ने रामचरितमानस फाड़ने की कोशिश की।
अगर ऐसा किसी और धर्म के साथ होता तो क्या हालात होते? इसका मतलब है कि जिसकी मर्जी आए हिंदुओं का वो अपमान कर लें? पूरे समाज को क्या आप अपमानित करना चाहते हैं?
Read More- भाजपा सरकार पिछड़े वर्ग के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के हित के लिए प्रतिबद्ध – प्रदीप सिंह
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )