सड़क सुरक्षा व अन्य उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षक सुनील वर्मा को किया गया सम्मानित

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
1 Min Read

सहायक अध्यापक सुनील कुमार वर्मा हुए सम्मानित

गोण्डा। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने शिक्षा क्षेत्र मुजेहना के प्राथमिक विद्यालय चपरतल्ला के सहायक अध्यापक सुनील कुमार वर्मा को भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत यातायात एवं अन्य जन जागरूकता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी राम खेलावन सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, जिला समन्वयक हरि गोविंद यादव, शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक मौजूद रहे। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता त्रिपाठी के साथ ही जनपद के शिक्षकों, विद्यालय स्टाफ, अभिभावकों और बच्चों ने शिक्षक सुनील कुमार वर्मा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।

सुनील कुमार वर्मा जिले के मोतीगंज क्षेत्र के ग्राम कोटिया बेसहूपुर के मूल निवासी हैं। उन्होंने अपने सृजनात्मक कार्यों से बेसिक शिक्षा विभाग गोण्डा का नाम प्रदेश और देश में रोशन किया है।

कुरूक्षेत्र में गोण्डा के शिक्षक सुनील कुमार वर्मा को मिला राष्ट्र रत्न अवार्ड

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!