भूकंप के संकेत महसूस किए गए, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में

immarkasif
immarkasif - Co-Founder-Technical
3 Min Read

 

 

 

 

Uttarakhand Pithoragarh earthquake of magnitude 3-8 । उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के पास आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के पास आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

रिक्टर पैमाने पर 3.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने रविवार को सुबह 8.58 बजे उत्तरी पहाड़ी राज्य उत्तराखंड को झटका दिया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, जिसका केंद्र पिथौरागढ़ के पास था। पिथौरागढ़ में आए अर्थक्वेक से तीन दिन पहले जम्मू कश्मीर में भी धरती कांपी थी।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के संकेत महसूस किए गए

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के संकेत महसूस किए गए। जिसकी की तीव्रता रिक्टर स्कैन पर 3.8 इंच हो गई है। राष्ट्रीय अर्थक्वेक विज्ञान केंद्र ने बताया कि पिथौरागढ़ से करीब 23 किलोमीटर दूर आज सुबह 8.58 बजे धरती हिली। इस भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर नीचे जमीन से गिरा था। हालांकि जिसमे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि चमक पर लगातार धरती के निशान आ रहे हैं। पिथौरागढ़ में आए अर्थक्वेक से तीन दिन पहले जम्मू कश्मीर में भी धरती कांपी थी।

दिसंबर में उत्तरकाशी और उसके आसपास के इलाके में देर रात भूकंप आया

बता दें कि पिछले महीने दिसंबर में भी उत्तराखंड के ही उत्तरकाशी और उसके आसपास के इलाके में देर रात भूकंप आया था। ये कम तीव्रता वाला था। उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया था कि इसकी तीव्रता 3.1 कांटों में थी। उन्होंने बताया था कि इसका केंद्र जिले में बारकोट के नजदीक एक जंगल में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था। पटवाल ने बताया कि तीव्रता कम होने और रात के समय जब अक्सर लोग सोते हैं, उस समय आने के कारण कई लोगों को संकेत नहीं मिलता। उन्होंने बताया कि इससे कहीं भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

देश में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी NCS ने ट्विटर पर लिखा, “अर्थक्वेक की तीव्रता: 3.8, 22-01-2023, 08:58:31 IST, अक्षांश: 29.78 को हुआ। और लंबी: 80.13, गहराई: 10 किमी, स्थान: पिथौरागढ़, उत्तराखंड से 23 किमी N.N.W.

Read More : ऋषभ पंत, डीडीसीए के डायरेक्टर ने दी भारतीय क्रिकेटर को लेकर बड़ी अपडेट

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!