गोण्डा। कोतवाली देहात की खोरहंसा चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक की गई जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ ही ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शिरकत की। आगामी होली (Holi) को लेकर हुई पीस कमेटी की मीटिंग में सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम, कोतवाल देहात महेंद्र कुमार के साथ ही चौकी प्रभारी खोरहंसा अर्जुन सिंह, हेड कांस्टेबल राजकिशोर, चौकी प्रभारी दर्जीकुआं मौजूद रहे।
सीओ ने लोगों से आगामी होली को शांतिपूर्ण तरीके से आपसी प्रेम एवं भाईचारा के साथ मनाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने भी शांतिपूर्ण त्योहार में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष सगीर खान, प्रधान पूरे तिवारी लीक अहमद पुत्तन भाई, प्रधान सराय जरगर, बसपा नेता आदिल तलत, किशोरी गुप्ता, राजा गुप्ता, सुखराम यादव आदि उपस्थित रहे।
ReadMore– मोतीगंज थाना व कहोबा चौकी क्षेत्र में फिर परवान चढ़ा कच्ची शराब का धंधा
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )