गोण्डा। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर चौकी अन्तर्गत ग्राम बटौरा बख्तावर में एक महीने पहले हुई लाखों रूपये के जेवर व नगदी की डकैती की गंभीर घटना पुलिस महकमे की जांच पड़ताल में गुम हो गई। इलाकाई पुलिस इस घटना का खुलासा करना तो दूर, बदमाशों का अभी सुराग तक नहीं लगा सकी है जिससे पीड़ित न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।
जिले के कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के बालपुर चौकी अन्तर्गत बटौरा बख्तावर गांव में बदमाश 13 जनवरी को धावा बोलकर गांव के रहने वाले भूप किशोर सिंह, संजय सिंह व विष्णु प्रताप तिवारी के घरों से करीब दस लाख रूपये के जेवर व नगदी उठा ले गए थे। बदमाशों ने एक युवती को मारपीट कर घायल भी कर दिया था।
Read More- रूपए की खातिर की गई थी वसीम की हत्या, दो गिरफ्तार
घटना के संबंध में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका कामिनी तिवारी ने कोतवाली करनैलगंज में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की थी लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका था।
- Advertisement -
घटना के एक महीने बाद भी पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी है तथा घटना का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं पीड़ित परिवार कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस टीमें लगी हैं। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- ख़बर हिंदी
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )