चौकी पहाड़ापुर से चंद कदम दूरी पर दो पक्षों में हुआ बवाल, समय से नहीं पहुंची पुलिस
रणविजय सिंह
कटरा बाजार, गोण्डा। कानून व्यवस्था को ललकारते हुए लाठियां चटकने लगीं। बीच चौराहे पर दो पक्षों में घंटों खूनी संघर्ष होता रहा लेकिन पुलिस हरकत में नहीं आई। इस मामले में चौकी इंचार्ज की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया जा रहा है।
मामला पहाड़ापुर चौराहे का है, जहां जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने सामने आ गये और लाठियां चटकने लगीं जिसमें कई लोग घायल हो गए। बुधवार को बंजर की भूमि पर अपना अपना दावा कर रहे दो पक्ष भिड़ गए और देखते ही देखते चौराहे पर लाठियां चटकने लगीं। यहां खास बात यह है कि घटनास्थल से मात्र 50 मीटर दूरी पर पुलिस चौकी है। इसके बाद भी समय से पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जब तक पुलिस पहुंची तब तक कई लोग घायल होकर लहूलुहान हो चुके थे।
बताया जाता है कि पहाड़ापुर में सरकारी भूमि पर कब्जेदारी को लेकर कई दिनों से दो पक्षों में तनातनी चल रही थी जिसकी संपूर्ण जानकारी चौकी इंचार्ज को थी। बुधवार को बंजर की भूमि पर छप्पर रखने पहुंचे एक पक्ष का दूसरे पक्ष ने विरोध करना शुरू कर दिया। मामला बढ़ता गया और दोनों पक्ष लाठी-डंडा लेकर आमने-सामने आ गए। घंटों हुए बवाल व मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
मात्र पचास मीटर की दूरी पर मौजूद पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी समय लगा। एकतरफा कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक पक्ष से पांच व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने पर भेज दिया। पहाड़ापुर में हुई घटना और स्थानीय पुलिस की लापरवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। कटरा बाजार पुलिस द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )