Gonda News : मण्डल मुख्यालय पर ही हो विश्वविद्यालय की स्थापना : मसूद खान

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
3 Min Read
विवि मुहिम को मिला पूर्व ब्लाक प्रमुख का समर्थन, मुख्यमंत्री को भेजा पोस्टकार्ड
हर साजिश का दिया जाएगा करारा जवाब : अविनाश सिंह

पोस्टकार्ड पर गोण्डा मांगे विश्वविद्यालय लिखकर भेजा

गोण्डा। जिले में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर इंकलाब फाउंडेशन ने मुहिम काफी तेज कर दी है। रविवार को अविनाश सिंह के नेतृत्व में मंडल मुख्यालय गोण्डा पर विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर पोस्टकार्ड अभियान का समर्थन पूर्व ब्लाक प्रमुख मसूद आलम खां ने भी किया। उन्होंने अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड पर गोण्डा मांगे विश्वविद्यालय लिखकर भेजा है।

इस मौके पर मसूद आलम खां ने कहा कि विश्वविद्यालय स्थापना मंडल मुख्यालय गोंडा में ही होनी चाहिए। यहां पर युवाओं द्वारा तीन वर्षों से लगातार मांग की जाती रही। कोविड में भी इंकलाब फाउंडेशन ने पंपलेट बांट कर विश्वविद्यालय स्थापना की मांग की थी। इसीलिए विश्वविद्यालय स्थापना मुख्यालय पर ही होनी चाहिए, जिससे आसपास के भी बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।

विश्वविद्यालय को बलरामपुर में बनवाने की मांग

‘गोंडा मांगे विश्वविद्यालय’ मुहिम का नेतृत्व कर रहे अविनाश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय स्थापना के लिए संघर्ष सड़क से संसद तक किया जाएगा। हमारी टीम हर साजिश का करारा जवाब देने के लिए तैयार है। किसी भी कीमत पर विश्वविद्यालय की स्थापना इसी जनपद में कराई जाएगी। वहीं किसान जितेंद्र सिंह ने कहा कि बलरामपुर के माननीयों ने जिस प्रकार से गोण्डा के डोमाकल्पी को बाढ़ग्रस्त बताकर विश्वविद्यालय को बलरामपुर में बनवाने की मांग की है, वह बहुत ही निंदनीय है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विश्वविद्यालय मंडल मुख्यालय पर बनवाने की घोषणा की जा चुकी है। बलरामपुर वासी हमारे विश्वविद्यालय को हड़पने की साजिश क्यों रच रहे हैं। हम सभी इसके लिए सड़कों पर उतरेंगे और किसी की भी साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। रोहित मिश्रा, हसमुख पाठक, छात्रा अंजली पाठक, परसपुर विकास मंच के अरुण कुमार सिंह आदि ने भी समर्थन करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को लेकर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

यह आमजन से जुड़ा मुद्दा है और छात्र-छात्राओं के भविष्य का सवाल है। मंडल मुख्यालय पर इसकी स्थापना से सभी जिलों के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को सहूलियत मिलेगी।

Read More- Gonda News: गोण्डा मांगे विश्वविद्यालय मुहिम को मिली रफ्तार

अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in  पर भेजें

संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी

( आप  हमें  फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और  यूट्यूब  पर  भी  फ़ॉलो  कर  सकते  हैं )

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!