गोण्डा। रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई। सपा जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र ने डॉ राम मनोहर लोहिया के समाजवादी आन्दोलन को आगे बढ़ाने के लिए बहुत संघर्ष किया।
इसीलिए धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव उन्हें छोटे लोहिया के नाम से पुकारा करते थे जिससे वे छोटे लोहिया नाम से विख्यात हुए। पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने जनेश्वर मिश्र को मुलायम सिंह यादव का पक्का साथी तथा समाजवादी पार्टी बनाने में नेता जी के साथ अग्रणी भूमिका निभाने वाला बताया।
सदर विधानसभा सीट के पूर्व प्रत्याशी हाजी मोहम्मद जकी ने कहा कि जनेश्वर मिश्र जी जब बोलते थे तो एक बुजुर्ग समाजवादी में जवानी का जोश आ जाता था। कार्यक्रम में मोहम्मद अफजल खान निवर्तमान अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष गोंडा, परवेज सलमानी,
शाहिद खान, राजेश्वरी प्रसाद चौधरी, पप्पू वारसी, चांद खान, निजामुद्दीन, आशुतोष शुक्ला, समाजवादी पार्टी कार्यालय प्रभारी हरिराम यादव, राम नारायण यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेतागण मौजूद रहे।
Read More- भाजपा सरकार पिछड़े वर्ग के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के हित के लिए प्रतिबद्ध – प्रदीप सिंह
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- ख़बर हिंदी