ठंड का प्रकोप, हार्ट व किडनी से संबंधित तीन मरीजों की मौत
गोंडा, बढ़ती ठंडक लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। ठंडक बढ़ने के बाद प्रतिदिन कहीं न कहीं से हार्ट अटैक से मौत हो जाने के मामले सामने आ रहे हैं। कानपुर जिले से हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक से मरीजों के मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक होने से लगभग दो दिन पहले 98 मरीजों की संख्या दर्ज की गई है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला अस्पताल में हार्ट में दिक्कत व किडनी में समस्या होने से संबंधित भर्ती तीन मरीजों की मौत हो गई।
अत्यधिक बढ़ते ठंडक से ओपीडी में अलग अलग तरह के बीमारी से ग्रसित मरीजों का तांता लगा हुआ है। कोतवाली देहात के अंतर्गत ग्राम संदेशवा निवासी धनीराम (60) को हार्ट से दिक्कत होने को लेकर भर्ती कराया गया था। अस्पताल में हृदयरोग विशेषज्ञ नहीं है। फिर भी ईएमओ ने प्राथमिक इलाज कर मरीज को भर्ती कर दिया। जहां इलाज के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। परसपुर निवासी भगवानदीन (65) को किडनी की समस्या से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मोतीगंज के रहने वाले गरीबा को (75) को सांस लेने में हो रही दिक्कत के चलते भर्ती कराया गया था। इनकी भी इलाज के दौरान मंगलवार को मौत गई।
ये भी पढ़े- अँगूठा लगाने के बाद भी नही मिल रहा पूरा राशन, सरकार के आदेशों को ताक पर रख कर बांट रहे राशन
ऐसे में मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों की मौत हो गई। आपको बताते चलें कि जिला अस्पताल में हृदयरोग विशेषज्ञ न होने से हार्ट के मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हार्ट बीमारी से ग्रसित गंभीर मरीजों को इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज देकर रेफर कर दिया जाता है। बीते पिछले दस दिनों में इमरजेंसी से करीब 150 मरीजों को रेफर किया गया है।
अमर उजाला समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के मुताबिक जिला अस्पताल के फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप ने बताया कि हार्ट अटैक आने की स्थिति में मरीज के लिए पहला एक घंटा अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान मरीज को अगर उचित इलाज मिल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। लेकिन अस्पताल में हृदयारोग विशेषज्ञ के न होने से गंभीर को मरीजों को दूसरी जगह रेफर करना पड़ता है।
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- ख़बर हिंदी