11 कंपनियों के शेयर होंगे Ex-Dividend – निवेशकों के लिए आखिरी मौका

Javed Akhtar
Javed Akhtar - संस्थापक- ख़बर हिंदी
1 Min Read

20 अगस्त 2025 को शेयर बाजार में निवेशकों के लिए एक खास दिन रहा। कोल इंडिया, HAL, RVNL समेत 11 बड़ी कंपनियों के शेयर 21 अगस्त को एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। इसका मतलब है कि 20 अगस्त तक जिन्होंने शेयर खरीदे हैं, वही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

विशेषज्ञों के अनुसार यह निवेशकों के लिए डबल फायदा लेने का समय होता है। एक तरफ कंपनी का डिविडेंड और दूसरी तरफ शेयर के दाम बढ़ने की संभावना।

हालांकि बाजार विशेषज्ञ चेतावनी भी देते हैं कि सिर्फ डिविडेंड के लालच में निवेश नहीं करना चाहिए। कंपनी की वित्तीय स्थिति और लंबी अवधि की रणनीति को भी ध्यान में रखना चाहिए। इस खबर ने निवेशकों का ध्यान खींचा और शेयर बाजार में हलचल तेज हो गई।

अगर आपको भी लिखने और रिपोर्टिंग करने का शौक है तो “ख़बर हिंदी” लेकर आया है आप के लिए सुनहरा मौका आप अपने आस पास की खबरें हमें व्हाट्सएप करें- 8299434514 पे नाम और पता के साथ

Share This Article
संस्थापक- ख़बर हिंदी
Follow:
मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएट, लगभग 4 वर्षो से लिखने और स्वतंत्र पत्रकारिता करने का अभ्यास, घूमने का शौक कुछ अलग करने का साहस बातचीत के लिए इंस्टाग्राम.
Leave a Comment
error: Content is protected !!