Gonda News- तदर्थ शिक्षक रमेश सिंह का टीजीटी में हुआ चयन

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
1 Min Read
शिक्षक रमेश सिंह

गोण्डा। करीब दो दशक से श्री कोटवाधाम विद्यापीठ इंटर कॉलेज में तदर्थ जीव विज्ञान के शिक्षक रमेश कुमार सिंह का चयन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक चयन बोर्ड में टीजीटी शिक्षक के रूप में हो गया है। इस सफलता से कोटवाधाम के साथ ही रमेश सिंह के गांव में भी खुशी का माहौल है और लोगों द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है।

गोण्डा जिले के मोतीगंज क्षेत्र अंतर्गत कहोबा गांव के मूल निवासी रमेश कुमार सिंह पिछले करीब 20 वर्षों से श्री कोटवाधाम विद्यापीठ इंटर कॉलेज, कोटवाधाम बाराबंकी में जीव विज्ञान के शिक्षक के तौर पर तदर्थ रूप से नियुक्त थे। वर्ष 2021 में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार आयोजित परीक्षा में द्वितीय सूची जारी होने पर उन्होंने सफलता प्राप्त की है।

बताते चलें कि तदर्थ शिक्षकों का वेतन उत्तर प्रदेश में मई 2022 से ही अवरूद्ध है। ऐसे में अब रमेश सिंह वेतन सहित बहाल होकर नियमित हो जाएंगे। रमेश सिंह का टीजीटी में चयन होने पर श्री कोटवाधाम विद्यापीठ इंटर कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती निहारिका सिंह, प्रधानाचार्य सतेन्द्र सिंह सहित उनके गांव के भरत सिंह, गोपाल सिंह काका समेत तमाम लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!