लखनऊ। बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 22 जनवरी को पुरानिया क्रॉसिंग स्तिथ बस्ती में निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 51 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया रहीं।
उन्होंने बस्ती में रहने वाले सभी लोगों को लखनऊ को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। साथ ही सभी को सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम का आयोजन बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक/अध्यक्षा डॉ. रूबी राज सिन्हा व महासचिव ई. प्रशांत प्रवीण सिन्हा ने किया।
कार्यक्रम का कुशल नेतृत्व रिची सिन्हा, आशुतोष मौर्य व एंजेल प्रवीण ने किया। कार्यक्रम में अरूण प्रकाश श्रीवास्तव, रवि कुमार श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, रेनू सिन्हा, ऐश्वर्या, वंदना गुप्ता, कीर्ति श्रीवास्तव, रीता देवी, रजनी, मनोरमा मिश्रा, कल्पना सिंह, रेखा साहू, नेहा सिंह, अंशु आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथिगण को महापौर के कर कमलों से माला पहनाकर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सम्मानित भी किया गया।
Read More- ढोल गंवार शूद्र पशु नारी सकल ताड़ना के अधिकारी…
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- ख़बर हिंदी