दिल्ली के शहीनबाग में AIMIM प्रमुख ने किया जनसभा को  सम्बोधित, केजरीवाल को बताया छोटा रिचार्ज

Javed Akhtar
6 Min Read

दिल्ली के शहीनबाग में AIMIM प्रमुख ने किया जनसभा को  सम्बोधित, केजरीवाल को बताया छोटा रिचार्ज

दिल्ली में होने वाले MCD चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तरफ से प्रचार प्रसार में जुट गई हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद गुजरात मे प्रचार कर रहे हैं तो  वही AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी दिल्ली के शहीनबाग में MCD उमीदवार के प्रचार प्रसार करते दिखे।

5 साल में  सिर्फ मुसलमानों को इस्तेमाल किया गया- आरिफ

असदुद्दीन ओवैसी  के आने से पहले AIMIM के नेता आरिफ ने जनसभा को सम्बोधित किया आरिफ ने  कहा की हमें एक होने की जरूरत है 75 साल में  सिर्फ मुसलमानों को इस्तेमाल किया गया है श्री ने कहा कि आज मुस्लिम घर से बेघर हैं। 75 सालों से मुसलमानों का कोई रहनुमा नहीं है मुसलमान सिर्फ वोट देने के लिए पैदा हुवा है. आज तक कांग्रेस मुसलमानों से वोट लेती रही लेकिन मुसलमानो के लिए कुछ नहीं किया लेकिन अब मुसलमान समझ गया है श्री ने कहा की मुसलमान ओवैसी के साथ है मुसलमानों को लेकर उन्होंने केजरीवाल और नरेंद्र मोदी पर भी कटाछ किया.

संसद में ओवैसी ने CAA NRC का बिल फाड़ा

वही मेरठ से आये  हासमी ने कहा कि ये 1 पार्टी नहीं है ये आप का घर है जब मजलूमो गरीबो  पे जुर्म होता है तो असदुद्दीन अवैसी सामने आते हैं  हासमी ने CAA और NRC का ज़िक्र करते हुवे कहा की संसद में सीएए का बिल फाड़ने वाले असादुद्दीन ओवैसी थे।  अपोजिशन पार्टी के कार्यकर्ताओं  पर तंग कसते हुवे कहा कि यहां सब अपना पेट भरने पर लगे हुवे है। 

दिल्ली के जामिया में हुवे दंगे में गिरफ्तार युवकों को लेकर भी उन्होंने कहा कि मुस्लिम होने की वजह से जामिया में दंगे में बेगुनाह लोगों को जेल में डाल दिया गया है। अभी भी कुछ बेगुनाह ऐसे है जिन्हे रिहाई नहीं मिली है. सिर्फ वहा रहने के वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया था. आज भी वो जेल के सलाखों के पीछे कैद में अपनी ज़िन्दगी गुजार रहे है. 

मेरठ से आये हासमी ने मौजूदा व पिछले सरकार पर तंज कस्ते हुवे बाबरी मस्जिद, गोधरा कांड, जैसे दंगो का नाम लिया। उन्होंने कहा की 75 साल  हमने कांग्रेस  का साथ दिया लेकिन अब नहीं देंगे वो अब मजलिस को मजबूत करेंगे और हक की बात करेंगे. 

स्टेज पे आते ही अल्लाहू अकबर के नारो के साथ गूंजा शहीनबाग का जनसभा

स्टेज पे आते ही असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को घेर लिया ओवैसी ने कहा की ओखला के शाहीन बाग में पानी की समस्या है लेकिन पानी की समस्या को हल करने के बावजूद गुजरात में वोट मांगने गए है, जब वो देश की राजधानी दिल्ली को ठीक नहीं कर  सकते तो वो क्या गुजरात को ठीक करेंगे। 

कूड़े के ढेर से प्रसिद्ध है ठोकर नंबर 8 और 9

केजरीवाल पर तंज कस्ते हुवे उन्होंने कहा कि शहीनबाग में रहने वाले लोगो को  1200 से 1500 रूपये पानी के लिए देना पड़ता है , ओवैसी ने कहा की केजरीवाल  सिर्फ ठोंग रच रहे हैं, साफ – सफाई को लेकर कहा कि केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली स्वस्थ सुथरी है लेकिन ठोकर नंबर  8, 9  और अल्शिफा अस्पताल के सामने कूड़े का ढेर लगा रहता है , ओवैसी ने सभा में लगाए गये पुलिस विभाग के कर्मचारियों  के सामने ही कहते हैं कि उनके नेता के रहते हुवे भी रिश्वत लेते हैं बिना रिश्वत के दिल्ली में कोई काम नहीं होता है.

मुस्लिमों को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा ओवैसी कहते है की  मुस्लिम महिलाओं को सिर्फ शिक्षा में  3% छूट दी जाती है जब की देखा जाये तो ये प्रतिशत कुछ भी नहीं है ।

ओवैसी ने केजरीवाल को बताया छोटा रिचार्ज

 मंच से सम्बोधित करते हुवे ओवैसी ने केजरीवाल को छोटा रिचार्ज कह डाला असद्दुदीन ने कहा मोदी के बाद अगर कोई झूठ बोलने वाला है तो वो केजरीवाल है दिल्ली में दंगा होने के बाद केजरीवाल एक्शन लेने के बावजूद महात्मा गांधी की स्मृति  के पास जा कर बैठ गये. शहीनबाग आने के बाद असदुदीन ओवैसी CAA  का ज़िक्र करते हुवे कहा समर्थन देने के बदले  केजरीवाल विरोध करते है बोलते है कि मेरे अख्तियार में होता है तो स्थिति हटा देता है। आवैसी कहते है केजरीवाल के विधायक वोट मांगते है आवाम को धोखा देते है ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान  सड़को का हाल तक देखने नहीं आते है. 

मरीज के लिए अपना भाषण बीच में रोका

शाहीनबाग के 40 फूटा के पास असदुद्दीन ओवैसी के लिए बने स्टेज के पास हॉस्पिटल है जहां अधिकांश लोग ईलाज कराने आते है. मरीजों के लिए मेन गेट के सामने का रास्ता आने जाने के लिए छोड़ दिया गया था जिससे मरीज आ जा सके. उसी समय मरीज को रास्ता देने के लिए कुछ लोग उठ गये और मरीज को रास्ता दिया जिसके बाद असद्दुदीन ओवैसी ने कुछ मिनट के लिए अपना भाषण बीच में रोक दिया।  उसके बाद  केजरीवाल पर तंज कस्ते हुवे सभा में कहा कि हम केजरीवाल की तरह क्लोजर नहीं है।

Share This Article
Follow:
संस्थापक- ख़बर हिंदी इंटरमीडिएट करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में उतरे, साथ ही उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद से पत्रकारिता में परास्नातक किया। हिंदी में रूचि है अंग्रेजी से थोड़ा दूरी है. लिखने और किताबों का शौक.
Leave a Comment
error: Content is protected !!