हरदोई जिले में मित्र पुलिस के चेहरे को बेनकाब करते एक वीडियो ने महकमे की कलई खोल कर रख दी संवेदनाओं को तार तार करता यह वीडियो योगी की मित्र पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। हरदोई जिले में कोतवाल द्वारा शिकायतकर्ता को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है।
पुलिस के थप्पड़ मारने का वीडियो हुआ वायरल
हरदोई से थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल. #Hadoi
Source- @bstvlive pic.twitter.com/BHsWfLz2OW
— Khabar Hindi (ख़बर हिंदी) (@kkhabarhindi) January 3, 2023
दरअसल, लापता पिता का शव नहर में मिलने के बाद जब पीड़ित अफसर से न्याय की गुहार लगाने आया तो शहर कोतवाल ने थप्पड़ जड़ दिया। इससे वो नाले के किनारे जा गिरा और उसके मुंह से खून आ गया। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है।
मामला यूपी के हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र के ग्राम मझिया बखरिया का है। यहां पर रामेश्वर पुत्र बुद्धा का 10 दिन पहले गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था। इसके बाद वह लापता हो गया था। घर वालों के काफी खोजबीन के बाद रामेश्वर का कोई सुराख़ नहीं लगा। खोजबीन के बाद परिजनॉन ने रामेश्वर की गुमशुदगी की एफआईआर थाने में लिखाई थी।
गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराने के बाद पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस ने मामले में शिथिलता दिखाई और कोई फौरी कार्रवाई न करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। वहीँ बीते शनिवार को रामेश्वर का शव जनपद लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र के एक गांव निकट नहर में उतराता मिला था। इसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।
पीएम रिपोर्ट के बाद पीड़ित परिवार पुलिस के ख़राब रवैया को लेकर अफसरों की चौखट पर पहुंचना था, लेकिन जैसे ही वह लोग DM चौराहे पर पहुंचे, शहर कोतवाल संजय कुमार पांडे पुलिस बल के साथ वहां पर पहुंच गए और पीड़ित परिजन को न्याय के बदले कोतवाल से थप्पड़ खाने को मिला।
कोतवाल। कोतवाल संजय पांडे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पीड़ित परिजन के थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। थप्पड़ इतनी जोर का था कि पीड़ित जमीन पर दूर जा गिरा और उसके मुंह से खून निकलने लगा। हालांकि, मामले में अभी पुलिस अफसरों की तरफ से किसी भी तरह की कोई जवाब नहीं। है कोतवाल संजय पांडे के खिलाफ विभाग कोई करवाई करता है यह इसे भी ठन्डे बस्ते में डालकर मामला रफा-दफा कर दिया जायेगा।
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्रामऔर यूट्यूबपर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )